राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ताला तोड़कर नकदी और जेवरात पर चोरों ने किया हाथ साफ - theft in ajmer

अजमेर के मुस्लिम मोहल्ले में तेलन कचोरी के सामने रहने वाले सैयद मुजमिल अली के घर एक लाख 40 हजार की चोरी कि वारदात सामने आई. आलमारी का लॉक तोड़कर चोरों ने 40 हजार की नगदी, दो सोने के कंगन, दो सोने के कड़े, 4 मोबाइल चोर समेट में गए.

Ajmer news in hindi, 60 लाख चोरी अजमेर

By

Published : Sep 9, 2019, 10:52 AM IST

अजमेर. शहर के मुस्लिम मोहल्ले में तेलन कचोरी के सामने रहने वाले सैयद मुजमिल अली के घर के ताले तोड़कर एक लाख 40 हजार के जेवर और नगदी समेट ले गए. क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद स्कूटी पर सवार तीन युवकों पर शक जाहिर किया जा रहा है. पीड़ित ने दरगाह थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है.

चोरों ने किया सूने मकान में हाथ साफ

वही पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तीनों स्कूटी सवार की तलाश कर रही है. अजमेर में चोरी की वारदातें थमने का नाम नही ले रही. खासकर सुने मकान को चोर ज्यादा निशाना बना रहे है. इस बार चोरों ने कुछ घंटे मकान को सुना छोड़कर गए दरगाह क्षेत्र में मुस्लिम मोहल्ला निवासी सैयद मुजमिल अली के घर को निशाना बनाया है. मोहर्रम के दौरान मेहंदी की रस्म अदा करने के बाद घर लौटे परिवार के पैरों तले जमीन सरक गई. जब घर के मुख्य दरवाजे का ताला उन्हें टूटा मिला. घर मे जाकर देखा तो कमरे में सारा सामान बिखरा पड़ा था. आलमारी का लॉक तोड़कर चोरों ने 40 हजार की नगदी, दो सोने के कंगन, दो सोने के कड़े, 4 मोबाइल चोर समेट में गए.

पढ़ें-चूरू: रतननगर बाईपास पर भीषण सड़क हादसा, 3 की मौ

बता दें कि दरगाह क्षेत्र में दिन रात जायरीन की चहल पहल रहती है. बावजूद इसके चोरों के हौंसले इतने बुलंद है कि रात को साढ़े 9 बजे से साढ़े 10 बजे के बीच चोरों ने वारदात को अंजाम दे दिया. इसके बाद जब सैयद मुजमिल अली का बड़ा भाई घर पर गया तो ताले टूटे हुए देखकर परिवार के सदस्यों को फोन कर वारदात की सूचना दी. पीड़ित सैयद मुजमिल अली का कहना कि एक से डेढ़ घण्टे मकान को सुना छोड़कर गए थे इतनी सी देर में चोरों ने वारदात को अंजाम दे दिया, उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में स्कूटी पर सवार तीन युवकों पर उन्हें वारदात का शक है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details