अजमेर. शहर के मुस्लिम मोहल्ले में तेलन कचोरी के सामने रहने वाले सैयद मुजमिल अली के घर के ताले तोड़कर एक लाख 40 हजार के जेवर और नगदी समेट ले गए. क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद स्कूटी पर सवार तीन युवकों पर शक जाहिर किया जा रहा है. पीड़ित ने दरगाह थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है.
वही पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तीनों स्कूटी सवार की तलाश कर रही है. अजमेर में चोरी की वारदातें थमने का नाम नही ले रही. खासकर सुने मकान को चोर ज्यादा निशाना बना रहे है. इस बार चोरों ने कुछ घंटे मकान को सुना छोड़कर गए दरगाह क्षेत्र में मुस्लिम मोहल्ला निवासी सैयद मुजमिल अली के घर को निशाना बनाया है. मोहर्रम के दौरान मेहंदी की रस्म अदा करने के बाद घर लौटे परिवार के पैरों तले जमीन सरक गई. जब घर के मुख्य दरवाजे का ताला उन्हें टूटा मिला. घर मे जाकर देखा तो कमरे में सारा सामान बिखरा पड़ा था. आलमारी का लॉक तोड़कर चोरों ने 40 हजार की नगदी, दो सोने के कंगन, दो सोने के कड़े, 4 मोबाइल चोर समेट में गए.