केकड़ी. अपनी पत्नी से बेपनाह प्यार करने वाले पति ने एक ऐसी वारदात को अंजाम दिया, जिससे केकड़ी शहर में हड़कंप मच गया. दरअसल, सावर थाना इलाके में 8 दिसंबर को हुए सड़क हादसे में नया खुलासा हुआ है. पुलिस ने इस मामले में जो खुलासा किया है उसके अनुसार, वह हादसा नहीं सोच समझकर की गई हत्या थी. इस वारदात को अंजाम मृतक गोपाल का जीजा भानु प्रताप सिंह (Brother in Law Was Murdered by Mounting Trailer) निवासी सरसिया जहाजपुर निकला.
पुलिस ने अपनी तफ्तीश दौरान सीसीटीवी फुटेज खंगाला, जिसमें एक ट्रेलर आठ दिंसबर की सुबह करीब 8 बजे पण्डेर से सावर की ओर जाती दिखाई दी. यहीं ट्रेलर गंधेर के पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी फुटेज में भी हादसे के बाद तेज रफ्तार के साथ जाता हुआ दिखाई दिया. पुलिस ने ट्रेलर के नंबर के आधार पर आरोपी को पकड़ा और मामले का खुलासा किया.
ये भी पढ़ें: 'मैं गैंगस्टर हूं' कह अधेड़ शिक्षक ने छात्रा से की छेड़छाड़
पुलिस की तफ्तीश में ये हुआ खुलासा:पुलिस ने जब मामले में जांच की तो सामने आया की मृतक गोपाल ने अपनी बहन लीला का 3 साल पहले सरसिया निवासी भानु प्रताप सिंह के साथ सामाजिक रीति रिवाज के साथ नाता विवाह किया था. नाता विवाह के कुछ समय बाद ही भानु प्रताप और उसकी बहन के बीच मनमुटाव होने लग. जिससे मृतक की बहन लीला अपने पीहर ही रहने लगी. करीब 4 महीने पहले भानु प्रताप अपने ससुराल में पत्नी को लेने आया था. इसी दौरान गोपाल और भानु प्रताप के बीच कहासुनी हो गई थी. कहासुनी के दौरान साले गोपाल ने अपने जीजा भानु प्रताप को गोरधा जाने पर जान से मारने की धमकी दी थी.
ये भी पढ़ें: केकड़ी में लोगों ने खेली अंगारों की होली, पुलिस ने लाठीचार्ज कर खदेड़ा
क्या है पूरा मामला जानिए: 8 दिसंबर को दोपहर 3 बजे आरोपी का साला मृतक गोपाल अपने बेटे दिव्यांश को लेकर स्कूटी से अपने घर जा रहा था. वहीं, पहले से घात लगाए बैठे आरोपी भानु प्रताप ने अपने ट्रेलर से स्कूटी समेत गोपाल को रौंद दिया. इस हादसे में गोपाल की मौत हो गई और दिव्यांश गंभीर घायल हो गया. हत्या के आरोपी को सावर पुलिस की स्पेशल टीम ने जैतारण के पास हाईवे से ट्रेलर समेत गिरफ्तार किया. पूछताछ में आरोपी भानुप्रताप ने बताया कि वह अपनी पत्नी से प्यार करता था, लेकिन पत्नी लीला उसके साथ रहना नहीं चाहती थी और गोपाल भी लीला मेरे पास नहीं भेजना चाहता था. जिसकी वजह से उनसे अपने साले की हत्या की.
पुलिस की स्पेशल टीम का गठन: इस वारदात की तफ्तीश के लिए पुलिस की स्पेशल टीम का गठन किया गया था. इस स्पेशल टीम में हेड कांस्टेबल प्रताप सिंह, कांस्टेबल मुकेश कुमार, श्रवण कुमार और शिवदयाल, तेजमल शामिल थे. इस टीम का गठन एसपी चुनाराम जाट के निर्देश पर एएसपी घनश्याम शर्मा और डीएसपी खींव सिंह के निर्देशन में थानाधिकारी रामस्वरूप जाट के नेतृत्व में किया गया था.