राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पुष्कर स्थित ब्रह्मा मंदिर के पट खुले, श्रद्धालुओं ने गाइडलाइन की पालना के साथ जगत पिता के किए दर्शन

पुष्कर स्थित प्रसिद्ध ब्रह्मा मंदिर (Pushkar Brahma Temple) सोमवार से श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया है. जगत पिता के दर्शन के लिए सुबह से ही मंदिर में भक्तों का आना शुरू हो गया. मंदिर में कोरोना गाइडलाइन (Corona guideline) की पालना के साथ ही प्रवेश दिया जा रहा है.

Rajasthan Unlock 3.0, Brahma temple of Pushkar
ब्रह्मा मंदिर में श्रद्धालुओं ने किया जगत पिता का दर्शन

By

Published : Jun 28, 2021, 4:02 PM IST

Updated : Jun 28, 2021, 4:30 PM IST

पुष्कर (अजमेर). प्रदेश के सभी धार्मिक स्थल सोमवार से खुल गए हैं. इसी क्रम में पुष्कर का प्रसिद्ध ब्रह्मा मंदिर के पट सोमवार को 73 दिनों बाद खोल दिया गया. मंदिर में कोरोना गाइडलाइन की पालना के साथ श्रद्धालुओं ने जगत पिता ब्रह्मा के दर्शन किए.

पुराण के अनुसार सृष्टि की रचना ब्रह्मा ने की थी. ऐतिहासिक तथ्यों पर गौर किया जाए तो 8वीं शताब्दी में आदि शंकराचार्य ने ब्रह्मा मंदिर (Brahma Temple) का जीर्णोद्धार करवाया गया था. उसी के बाद से पुष्कर के विख्यात ब्रह्मा मंदिर को इसका मूल स्वरूप मिला था. उसी ब्रह्मा के द्वार को इतिहास में दूसरी बार कोरोना के कारण बंद करना पड़ा. राज्य सरकार (Rajasthan Government) की नई कोरोना गाइडलाइन के अनुसार धार्मिक स्थलों को खोल दिया गया है.

ब्रह्मा मंदिर श्रद्धालुओं के लिए खुला

इसी के तहत ब्रह्मा मंदिर के कपाट मंगला आरती के साथ सुबह 5 बजे खोल दिए गए. जिसके बाद सुबह से ही मंदिर में श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया. मंदिर में मास्क पहने भक्तों को ही प्रवेश दिया जा रहा है. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल रखा जा रहा है.

  • धार्मिक स्थल सुबह 5 बजे से शाम 4 बजे खोलने के निर्देश
  • ढाई महीने बाद खुले प्रदेश के सभी मंदिर
  • श्रद्धालुओं के बीच कम से कम 6 फीट की दूरी रखना अनिवार्य
  • प्रसाद वितरण पर रोक
  • भजन, जप और चढ़ावे पर पाबंदी

यह भी पढ़ें.आज से खुले धार्मिक स्थल, ढाई महीने बाद गोविंद देव जी मंदिर में भक्तों ने किए भगवान के दर्शन

मंदिर परिसर करवाया जा रहा सैनिटाइज

उपखंड अधिकारी और मंदिर की अस्थाई प्रबंधन समिति के सचिव दिलीप सिंह राठौड़ ने बताया कि मंदिर प्रत्येक दिन सुबह 5 बजे से शाम 4 बजे तक खुला रहेगा. इस दौरान श्रद्धालु को कोरोना गाइडलाइन (Rajasthan Corona Guideline) की पालना करते हुए ब्रह्मा मंदिर में दर्शन कर सकेंगे. मंदिर परिसर को लगातार सैनिटाइज करवाया जा रहा है. वहीं ब्रह्मा मंदिर की व्यवस्थाओं में लगे सभी कर्मचारियों को वैक्सीनेट करवा दिया गया है.

Last Updated : Jun 28, 2021, 4:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details