पुष्कर (अजमेर). प्रदेश के सभी धार्मिक स्थल सोमवार से खुल गए हैं. इसी क्रम में पुष्कर का प्रसिद्ध ब्रह्मा मंदिर के पट सोमवार को 73 दिनों बाद खोल दिया गया. मंदिर में कोरोना गाइडलाइन की पालना के साथ श्रद्धालुओं ने जगत पिता ब्रह्मा के दर्शन किए.
पुराण के अनुसार सृष्टि की रचना ब्रह्मा ने की थी. ऐतिहासिक तथ्यों पर गौर किया जाए तो 8वीं शताब्दी में आदि शंकराचार्य ने ब्रह्मा मंदिर (Brahma Temple) का जीर्णोद्धार करवाया गया था. उसी के बाद से पुष्कर के विख्यात ब्रह्मा मंदिर को इसका मूल स्वरूप मिला था. उसी ब्रह्मा के द्वार को इतिहास में दूसरी बार कोरोना के कारण बंद करना पड़ा. राज्य सरकार (Rajasthan Government) की नई कोरोना गाइडलाइन के अनुसार धार्मिक स्थलों को खोल दिया गया है.
इसी के तहत ब्रह्मा मंदिर के कपाट मंगला आरती के साथ सुबह 5 बजे खोल दिए गए. जिसके बाद सुबह से ही मंदिर में श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया. मंदिर में मास्क पहने भक्तों को ही प्रवेश दिया जा रहा है. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल रखा जा रहा है.
- धार्मिक स्थल सुबह 5 बजे से शाम 4 बजे खोलने के निर्देश
- ढाई महीने बाद खुले प्रदेश के सभी मंदिर
- श्रद्धालुओं के बीच कम से कम 6 फीट की दूरी रखना अनिवार्य
- प्रसाद वितरण पर रोक
- भजन, जप और चढ़ावे पर पाबंदी