अजमेर. जिले के नसीराबाद नेशनल हाईवे संख्या 48 से करीब 300 मीटर दूरी पर सदर थाना इलाके के मोतीपुरा गांव के जंगल में एक अज्ञात बालक के शव मिलने से हड़कंप मच गया. बालक के दोनों हाथ पीछे की तरफ बंधे हुए थे और कनपटी पर गहरा जख्म था. सदर थाना पुलिस ने बालक के शव को कब्जे में लेकर उसे नसीराबाद के सरकारी अस्पताल में स्थित मोर्चरी में रखवाया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
पत्थर पर खून के निशान मिले : नसीराबाद सदर थाना प्रभारी रोशन लाल सामरिया ने बताया कि मोतीपुरा के जंगल में झाड़ियों में बालक के शव मिलने की पुलिस को सूचना मिली थी. बालक की उम्र 10 से 12 वर्ष है. बालक की कनपटी पर गहरे जख्म के निशान हैं, गले में गमछा बंधा है और दोनों हाथ पीछे की ओर बंधे हुए हैं. शव के पास ही एक पत्थर भी मिला है, जिसपर खून लगा है.