राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Amitabh Bachchan Bday : गरीब नवाज की दरगाह में मिठाइयां बांटकर मनाया गया बिग-बी का जन्मदिन - Rajasthan Hindi news

अजमेर में ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में बॉलीवुड सुपरस्टार बिग बी का जन्मदिन मनाया गया है. इस खास मौके पर दरगाह में ख्वाजा गरीब नवाज की मजार पर मखमली चादर और अकीदत के फूल पेश कर उनकी लंबी उम्र और सेहत की दुआ की गई. इसके बाद दरगाह में आम जायरीनों को मिठाई बांटी गई.

Sweets distributed in Ajmer Sharif
Sweets distributed in Ajmer Sharif

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 11, 2023, 7:05 PM IST

अजमेर. बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन यानी बिग-बी के देश और दुनिया में बड़ी संख्या में प्रशंसक हैं. बुधवार को बिग-बी के 81वें जन्मदिन के मौके पर अजमेर में सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की मजार पर मखमली चादर और अकीदत के फूल पेश कर उनकी लंबी उम्र और सेहत की दुआ की गई. साथ ही आम जायरीन में मिठाई बांटकर बिग बी का जन्मदिन मनाया गया.

सैयद कुतुबुद्दीन सकी ने बताया कि अमिताभ बच्चन अजमेर दरगाह दो बार आ चुके हैं. 12 वर्ष पहले 'बूढ़ा होगा तेरा बाप' फिल्म के रिलीज होने से पहले बिग बी अजमेर दरगाह में जियारत के लिए आए थे. उन क्षणों को याद करते हुए सकी बताते हैं कि अमिताभ बच्चन जब दरगाह आए थे तब उनके प्रशंसकों से दरगाह खचाखच भर गई थी. भीड़ होने के बावजूद बिग बी विचलित नहीं हुए और उन्होंने सुकून से जियारत की. लौटते समय प्रशंसकों को भी हाथ हिलाकर अभिवादन किया.

पढ़ें. Apna Ghar Ashram : KBC में दिखेगी अपना घर आश्रम की मानव सेवा, बिग-बी के जन्मदिन पर विशेष एपिसोड का प्रसारण

बिग-बी की ख्वाजा गरीब नवाज में है गहरी आस्था :सैयद कुतुबुद्दीन सकी ने बताया कि व्यस्तता के कारण अमिताभ बच्चन दरगाह नहीं आ पाते हैं, लेकिन वह अपनी हाजरी लगाने के लिए जरूर कहते हैं. परिवार में मांगलिक कार्य हो या कोई संकट की घड़ी हो बिग बी हमेशा अपने और परिवार के अलावा, उनके चाहने वालों के लिए दुआ करने के लिए जरूर कहते हैं. इसी क्रम में दरगाह में खादिम सैयद कुतुबुद्दीन सकी ने आस्ताने शरीफ में दुआएं की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details