अजमेर.कांग्रेस प्रत्याशी रिजू झुनझुनवाला के समर्थन में बॉलीवुड स्टार गोविंदा ने अजमेर में रोड शो किया. जीसीए चौराहे से रोड शो की शुरुआत हुई. खास बात यह रही कि रोड शो के लिए आए गोविंदा को कार से निकलने में ही आधा घंटा लग गया. उसके बाद जब वे कार से उतरकर ट्रक पर चढ़े तो युवाओं का उत्साह चरम पर पहुंच गया.
बीजेपी ने सन्नी देओल को तो कांग्रेस ने गोविंदा को रोड शो के लिए अजमेर की सड़कों पर उतारा. वजह साफ है प्रचार के आखरी दिन दोनों ही पार्टियां अपनी ताकत दिखाना चाहती थी. कांग्रेस प्रत्याशी रिजु झुनझुनवाला के लिए गोविंदा ने रोड शो किया.
गोविंदा करीब ढाई बजे रोड शो के लिए जीसीए चौराहे पहुचे. जहां उनकी गाड़ी को प्रशंसकों ने घेर लिया. इस दौरान कार से निकलने में गोविंदा को आधा घंटा लग गया. आखिरकार जब कार से गोविंदा निकले तो युवाओ की भीड़ ने ट्रक पर भी उन्हें नही छोड़ा. हाथ मिलाने और सेल्फी लेने वाले युवा काफी उत्साही नजर आए. हालात यह बन गए कि रोड शो की शुरूआत होने में ही घंटा भर लग गया.
वीडियोः गोविन्दा के रोड शो में उमड़ा हुजूम गोविंदा के साथ ट्रक में मंत्री डॉ रघु शर्मा, प्रत्याशी रिजु झुनझुनवाला भी मौजूद थे. जीसीए चौराहे से शुरू होकर गोविंदा का रोड शो केसरगंज होता हुआ डिग्गी चौक, पड़ाव और स्टेशन रोड होते हुए मदार गेट फिर गांधी भवन पहुंचा. मार्ग में कई जगह गोविंदा के प्रशंसकों ने फूलों से उनका स्वागत किया वहीं उत्साही युवा उनके साथ सेल्फी लेते दिखाई दिए. इस बीच गोविंदा की उत्साहित युवाओं को अभिवादन करते हुए दिखाई दे रहे थे.
ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि वह 14 साल बाद अजमेर आए हैं और यहां आकर उन्हें लोगों से काफी प्यार मिल रहा है गोविंदा ने बताया कि अजमेर से युवा को आगे बढ़ना चाहिए. उनका इशारा कांग्रेस प्रत्याशी रिजु झुनझुनवाला की तरफ था साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि बीना काक जो कि कांग्रेस प्रत्याशी रिजु झुनझुनवाला की सास है उनसे उनके घनिष्ठ संबंध है इस लिहाज से वह झुनझुनवाला के समर्थन में रोड शो के लिए अजमेर आए हैं.