राजस्थान

rajasthan

बोहरा समाज ने धूमधाम से मनाई ईद, देश में अमन चैन की मांगी दुआ

By

Published : Aug 11, 2019, 8:16 PM IST

ईद के एक दिन पहले बोहरा समाज द्वारा धूमधाम के साथ ईद मनाई गई. बोरा समाज से जुड़े लोगों ने नमाज को अदा कर एक-दूसरे को गले लग ईद की बधाई दी और देश में अमन चैन की दुआ मांगी.

बोहरा समाज ईद, praying for peace, ajmer news story

अजमेर.जहां देशभर में ईद को लेकर तैयारियां की जा रही है. वहीं, मुल्क भर में रविवार को दाऊदी मुस्लिम बोहरा समाज ने ईद-उल-अज़हा का जश्न मनाया और अल्लाह की राह में क़ुरबानी की. अजमेर शरीफ में भी मुस्लिम बोहरा समाज ने सुबह ईद की नमाज़ अदा की और एक दूसरे को गले लगाकर मुबारकबाद दी.

बोहरा समाज ने मनाई ईद

बता दें, ईद की नमाज़ मस्जिद के इमाम हुसैन मिसरी ने अदा कराई. जहां, नमाज़ियों को ख़ुत्बे में नेक हिदायत और पैगामे इस्लाम के साथ साथ हज़रत इब्राहिम अलैहिस्सलाम की जिंदगी पर प्रकाश डाला गया. वहीं मस्जिद पहुंचे नमाज़ियो ने मुल्क कि सलामती और अच्छी बारिश होने की दुआ मांगी.

यह भी पढ़े: बहादुर थानाधिकारी की डीजीपी ने थपथपाई पीठ, मिली 'हीरो ऑफ जयपुर' की उपाधि

दरअसल, अजमेर के कवंडसपूरा में स्तिथ ताहिरी मस्जिद में ये ईद कि नमाज़ अदा की गई. जहां, मुल्क की तरक्की और अमन की दुआ मांगी गयी. वहीं, नमाज़ियों को ख़ुत्बे में नेक हिदायत और पैगामे इस्लाम के साथ साथ हज़रत इब्राहिम अलैहिस्सलाम की जिंदगी पर प्रकाश डाला गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details