राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अजमेर में नाली विवाद में खूनी संघर्ष, 1 की मौत

अजमेर में नाली विवाद में खूनी संघर्ष हो गया. इस घटना में एक शख्स की मौत हो गई, जबकि 2 लोग घायल हो गए.

bloody clash in drain dispute in ajmer
bloody clash in drain dispute in ajmer

By

Published : Apr 29, 2023, 8:17 AM IST

अजमेर. जिले के मार्बल सिटी किशनगढ़ में बीती रात नाली विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया. झगड़े में हुई मारपीट में एक युवक की मौत हो गई. चार लोग घायल हो गए. घायलों में महिला-पुरुष शामिल है. सूचना मिलते ही किशनगढ़ थाना पुलिस सीओ सिटी मनीष शर्मा मोके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए.

जानकारी के अनुसार पुरानी रंजिश के चलते एक ही परिवार के दो पक्षों में मारपीट हो गई. नाली को लेकर दोनों परिवारों में झगड़ा हुआ. घटना किशनगढ़ के पुराना शहर हाथीखान रोड़ देशवाली मोहल्ले की है. शुक्रवार रात दो परिवारों में आपसी रंजिश के चलते एक ही परिवार के दो पक्ष भीड़ गए झगड़ा कुछ ही देर में खूनी संघर्ष में बदल गया. एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के पांच लोगों पर धारदार हथियार से हमला बोल दिया. अचानक देर रात हुई घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई. सूचना मिलते ही किशनगढ़ थाना पुलिस मोके पर पहुंची. पुलिस ने सभी घायलों को राजकीय यज्ञ नारायण जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान एक युवक ने दम तोड़ दिया. जबकि दो महिलाएं व दो पुरुष घायल हो गए. घायलों का इलाज जारी है. पुलिस शनिवार को शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द करेगी.

पढ़ें : पत्नी के मायके जाते ही पति ने की खुदकुशी, जानें कहां है मामला

मारपीट में घायल हुए देशवाली मोहल्ला निवासी मृतक तारीफ के पिता मुश्ताक ने कहा कि उनके मोहल्ले में रात 9 बजे के आसपास दो पड़ोसी नाली को लेकर विवाद कर रहे थे. इसी बीच उन्ही के परिवार के कुछ लोग आए और उन पर धारधार हथियारों से अचानक हमला कर दिया. जिसमें उसकी पत्नी जमीला, पुत्र तारीफ की मौत हो गई और बहू सानू व उनके दामाद मुजीब घायल हो गए. झगड़े में 28 वर्षीय तारीफ की मौत हो गई. वहीं, सीओ सिटी मनीष शर्मा ने बताया कि मामला गम्भीर है पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details