राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अजमेर : कालाबाजारी पर अंकुश लगाने के लिए रसद विभाग ने कसी कमर, 2 टीमें गठित कर की कार्रवाई - jan anushsan pakhvada

जन अनुशासन पखवाड़े शुरू होने के साथ ही अजमेर में कालाबाजारी का दौर भी शुरू हो गया है. कालाबाजारी से निपटने के लिए जिला रसद विभाग ने 2 टीमें गठित की है और कंट्रोल रूम भी स्थापित किया है. मंगलवार को जिले में 5 शिकायतें मिली, इसमें से 3 शिकायतों पर विभाग ने कार्रवाई की है.

jan anushsan pakhvada,  Black marketing in ajmer
रसद विभाग ने की कार्रवाई

By

Published : Apr 20, 2021, 10:49 PM IST

अजमेर. जन अनुशासन पखवाड़े शुरू होने के साथ ही कालाबाजारी करने वाले भी सक्रिय हो गए हैं. कालाबाजारी से निपटने के लिए जिला रसद विभाग ने जिले में 2 टीमें गठित की है और कंट्रोल रूम भी स्थापित किया है. कंट्रोल रूम पर मिलने वाली शिकायतों पर दोनों टीमें संबंधित दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई करती है. मंगलवार को 5 शिकायतें मिली थी, इसमें से 3 शिकायतों पर विभाग ने कार्रवाई की है.

रसद विभाग ने की कार्रवाई

जन अनुशासन पखवाड़ा शुरू होते ही सबसे ज्यादा कालाबाजारी तंबाकू उत्पादों की हो रही है. खास बात यह है कि सरकार की नई गाइडलाइन के मुताबिक तंबाकू उत्पादों की बिक्री पर रोक नहीं है. लेकिन आगामी दिनों में लॉकडाउन की आशंका से किराना व्यापारियों और तंबाकू उत्पाद बेचने वाले बड़े व्यापारियों ने अपना माल स्टॉक कर लिया है. लिहाजा, जो माल भेजा जा रहा है उसके चौगुने दाम वसूल किये जा रहे हैं.

जिला रसद अधिकारी हीरालाल ने बताया कि मंगलवार को विभाग को 5 शिकायतें मिली थी. एक शिकायत रेलवे के संबंध में मिली थी जिसे संबंधित विभाग को स्थानांतरित कर दी गई. वहीं, दूसरी शिकायत झूठी मिली थी. एक शिकायत अजमेर के उसरी गेट स्थित अमरचंद किराने दुकान से मिली थी, जिसपर बोगस ग्राहक भेजकर जांच करवाई गई जहां दुकानदार महंगे दाम पर गुटका बेच रहा था.

पढ़ें-केकड़ी में जन अनुशासन पखवाड़े की जमकर उड़ी धज्जियां, SP-DM के निर्देश के बावजूद नहीं माने व्यापारी

इसी प्रकार एक शिकायत नसीराबाद के रामसर गांव से मिली जहां खाद्य सामग्री की कालाबाजारी की जा रही थी. यहां पर भी बोगस ग्राहक भेजकर जांच की गई. जांच में दुकानदार दोषी पाया गया है, जिसके खिलाफ विभाग ने मुकदमा दर्ज करवाया है. उसी प्रकार केकड़ी में जोधपुर मिष्ठान भंडार के पास सिंधी की किराने की दुकान पर भी तंबाकू उत्पाद की निर्धारित मूल्य से अधिक कीमत वसूलने पर कार्रवाई की गई है.

जिला रसद अधिकारी ने बताया कि जिले में अधिकारी भावना दयाल और मनीष भटनागर के नेतृत्व में टीम कालाबाजारी पर अंकुश लगाने के लिए कार्रवाई कर रही है. उन्होंने बताया कि विभाग कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है. आमजन क्षेत्र में होने वाली कालाबाजारी के संदर्भ में जारी किए गए टेलीफोन नंबर 0145- 2627391 पर शिकायत दे सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details