अजमेर. जन अनुशासन पखवाड़े शुरू होने के साथ ही कालाबाजारी करने वाले भी सक्रिय हो गए हैं. कालाबाजारी से निपटने के लिए जिला रसद विभाग ने जिले में 2 टीमें गठित की है और कंट्रोल रूम भी स्थापित किया है. कंट्रोल रूम पर मिलने वाली शिकायतों पर दोनों टीमें संबंधित दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई करती है. मंगलवार को 5 शिकायतें मिली थी, इसमें से 3 शिकायतों पर विभाग ने कार्रवाई की है.
जन अनुशासन पखवाड़ा शुरू होते ही सबसे ज्यादा कालाबाजारी तंबाकू उत्पादों की हो रही है. खास बात यह है कि सरकार की नई गाइडलाइन के मुताबिक तंबाकू उत्पादों की बिक्री पर रोक नहीं है. लेकिन आगामी दिनों में लॉकडाउन की आशंका से किराना व्यापारियों और तंबाकू उत्पाद बेचने वाले बड़े व्यापारियों ने अपना माल स्टॉक कर लिया है. लिहाजा, जो माल भेजा जा रहा है उसके चौगुने दाम वसूल किये जा रहे हैं.
जिला रसद अधिकारी हीरालाल ने बताया कि मंगलवार को विभाग को 5 शिकायतें मिली थी. एक शिकायत रेलवे के संबंध में मिली थी जिसे संबंधित विभाग को स्थानांतरित कर दी गई. वहीं, दूसरी शिकायत झूठी मिली थी. एक शिकायत अजमेर के उसरी गेट स्थित अमरचंद किराने दुकान से मिली थी, जिसपर बोगस ग्राहक भेजकर जांच करवाई गई जहां दुकानदार महंगे दाम पर गुटका बेच रहा था.