अजमेर. बीजेपी युवा मोर्चा का आज मंगलवार को राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के महा घेराव का कार्यक्रम है. बोर्ड के बाहर सभा आयोजित करने के बाद युवा मोर्चा के कार्यकर्ता पैदल मार्च करते हुए आरपीएससी कार्यालय पहुंचेंगे. जहां आरपीएससी का कार्यालय का घेराव करेंगे. युवा मोर्चा और बीजेपी नेताओं ने प्रदेशभर से 25 हजार युवाओं के महाघेराव कार्यक्रम में सम्मिलित होने का दावा किया है.
चुनावी साल में आरपीएससी का महाघेराव कर प्रदेश भर के युवाओं को साधने के लिए भाजयुमो और बीजेपी की कवायद की है. इस महाघेराव के माध्यम से विपक्ष की ओर से बड़ा हमला सत्तासीन कांग्रेस पर किया जाएगा. बीजेपी शहर अध्यक्ष रमेश सोनी ने दावा किया है कि प्रदेश भर से महा घेराव कार्यक्रम 25 हजार से अधिक युवा जुटेंगे. सोनी ने बताया कि राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के बाहर सभा का आयोजन होगा. सभा में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, सांसद बाबा बालक नाथ, भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या समेत कई बड़े पदाधिकारी और नेता देर रात को महाघेराव में शामिल होने के लिए अजमेर पहुंच गए हैं.
उन्होंने बताया कि पुलिस लाइन से सेंट्रल जेल की ओर आने वाली सड़क पर सभा के लिए पंडाल लगाए गए हैं. सभा के उपरांत भाजपा और भाजयुमो के कार्यकर्ता पैदल मार्च करते हुए राजस्थान लोक सेवा आयोग के कार्यालय पहुंचेंगे. जहां आयोग कार्यालय का महा घेराव करने का कार्यक्रम है. पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री एवं अजमेर उत्तर से विधायक वासुदेव देवनानी ने कहा कि प्रदेश में बीते साढे 4 वर्षों में विभिन्न परीक्षाओं के लगभग 18 पेपर लीक हो चुके हैं. उनका आरोप है कि पेपर लीक मामले में सरकार ने कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की है. रीट परीक्षा से पहले पेपर लीक मामले में बोर्ड अध्यक्ष डीपी जारोली को बर्खास्त किया गया. लेकिन जांच एजेंसी एसओजी ने जारोली से कोई पूछताछ नहीं की. देवनानी ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पेपर लीक प्रकरण के तार सीएमओ और राजीव गांधी स्टडी सर्किल से जुड़े लोगों तक जुड़े हुए हैं.