अजमेर.पुष्कर में नगर पालिका के चुनाव में बीजेपी ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. 25 में से 14 पार्षद बीजेपी के जीते हैं, जबकि कांग्रेस के खाते में 9 वार्ड और 2 वार्ड निर्दलीय के खाते में गया है. बीजेपी जीत को लेकर उत्साहित है. लेकिन हॉर्स ट्रेंडिंग के डर से बहुमत में मिली जीत के बाद भी पार्षदों की बाड़ेबंदी किये हुए है. खासबात यह है कि कम वार्ड जितने के बाद भी कांग्रेस ने नगर पालिका में बोर्ड बनाने के दावे की है.
पुष्कर में निकाय चुनाव के परिणाम घोषित नगर पालिका चुनाव के नतीजे रोचक मुकाम पर आकर रुके है. बीजेपी जीत को लेकर काफी उत्साहित हैं. लेकिन कहीं ना कहीं बीजेपी को हॉर्स ट्रेडिंग डर सता रहा है. 14 वार्डों में जीत दर्ज करवाने के बावजूद बीजेपी के पार्षद शपथ के लिए निर्वाचन कार्यालय नहीं पहुंचे. वहीं पुष्कर एसडीएम देविका तोमर ने बताया कि चेयरमैन चुनाव से पहले जीते हुए पार्षद कभी भी उनके कार्यालय में आकर शपथ ले सकते हैं.
पढ़ेंः निकाय चुनाव 2019: कोटा के कैथून में कांग्रेस के 25 में से 18 प्रत्याशी जीते, भाजपा 6 पर ही सिमटी
भाजपा ने की है बाड़ेबंदी
बता दें कि चुनावी रणनीति के तहत बीजेपी ने अपने पार्षदों की बाड़े बंदी कर रखी है. बीजेपी पार्षदों को मेड़ता में परबतसर विधायक मान सिंह के निर्देशन पर रखा गया है. वहीं बाड़े बंदी को लेकर बीजेपी देहात अध्यक्ष भागीरथ सारस्वत का कहना है कि ये बाड़े बंदी नही है, बल्कि भाजपा की चिंतन शिविर है. साथ ही यहां नए पार्षदों को पार्टी के बारे बताया जा रहा है.
साथ ही भागीरथ ने कहा कि कांग्रेस की गलत नीतियों और राज्य सरकार की विफलताओं के खिलाफ जनता ने बीजेपी को समर्थन किया है. वहीं पुष्कर से बीजेपी विधायक सुरेश सिंह रावत भी जीत को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. उनका कहना है कि बीजेपी के जनप्रतिनिधियों के कामकाज पर जनता ने मोहर लगाई है.
पढ़ें- नगर निकाय चुनाव 2019: श्रीगंगानगर में प्रत्याशी की जीत का जश्न मनाते समर्थक
कांग्रेस का बोर्ड बनाने का दावा
बीजेपी के बहुमत के आंकड़े को छू लेने के बावजूद कांग्रेस ने नगर पालिका बोर्ड में बहुमत सिद्ध करने का दावा किया है. चुनाव के बाद से ही बीजेपी की तरह कांग्रेस ने भी अपने उम्मीदवारों की बड़े बंदी की है. वहीं चुनाव के नतीजे आने के बाद कांग्रेस ने अपने 9 पार्षदों की बड़े बंदी कर रखी है. पूर्व नगरपालिका चेयरमैन दामोदर शर्मा के पुत्र टीकम शर्मा ने दावा किया है कि कांग्रेस नगर पालिका में बोर्ड बनाएगी. साथ ही शर्मा ने कहा कि निर्दलीय सहित बीजेपी के कई पार्षद उनके संपर्क में है.
बता दें कि बीजेपी जहां अपने पार्षदों को हॉर्स ट्रेडिंग से बचाने की जुगत में लगी है वहीं कांग्रेस अब बीजेपी पार्षदों में सेंध लगाने की तैयारी कर रही है. बीजेपी और कांग्रेस दोनों में ही गुटबाजी चरम पर है. वहीं पुष्कर नगरपालिका चेयरमैन कमल पाठक दोबारा चुनाव जीत चुके हैं. बीजेपी में कमल पाठक, ओमप्रकाश पाराशर, शिव स्वरूप महर्षि, रविकांत पाराशर चेयरमैन पद के दावेदार हैं.
वहीं कांग्रेस में पूर्व नगरपालिका चेयरमैन दामोदर शर्मा और पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री नसीम अख्तर के अलग-अलग गुट हैं. दामोदर शर्मा अपने पुत्र टीकम शर्मा के समर्थन में बड़ा खेल खेलने को तैयार हैं. फिलहाल दोनों ही पार्टियां अपनी रणनीति को अंजाम देने के लिए तैयार है. अब देखने वाली बात यह होगी 26 नवंबर को किस का भाग्य उदय होगा.