राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

खनन कारोबारी के आत्मदाह के प्रयास मामले में बीजेपी ने डॉ रघु शर्मा पर साधा निशाना, तो शर्मा ने कसा ये तंज - केकड़ी कांग्रेस विधायक डॉ रघु शर्मा

अजमेर के केकड़ी में एक खनन कारोबारी आत्मदाह के प्रयास के मामले में भाजपा ने स्थानीय कांग्रेस विधायक डॉ रघु शर्मा पर निशाना साधा है. इस पर डॉ शर्मा ने भाजपा पर गंदी राजनीति करने का आरोप लगाया है.

BJP targets Raghu Sharma in self immolation case
खनन कारोबारी के आत्मदाह के प्रयास मामले में बीजेपी ने डॉ रघु शर्मा पर साधा निशाना, तो शर्मा ने कसा ये तंज

By

Published : Jul 28, 2023, 8:23 PM IST

Updated : Jul 30, 2023, 5:23 PM IST

खनन कारोबारी आत्मदाह के प्रयास के मामले में डॉ रघु शर्मा ने कसा ये तंज...

अजमेर.केकड़ी में डीएसपी दफ्तर के बाहर खनन कारोबारी के खुदकुशी के प्रयास के मामले में सियासत गरमाने लगी है. भाजपा के देहात अध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा ने मामले को लेकर केकड़ी से विधायक डॉ रघु शर्मा पर तीखा हमला बोला है. वहीं दूसरी ओर डॉ रघु शर्मा ने कहा कि इस दुखद घटना पर भाजपा गंदी राजनीति कर रही है. डॉ शर्मा ने मामले की जांच एसओजी से करवाने की मांग की है.

जिले के केकड़ी कस्बे में एक कारोबारी ने अपने व्यवसायिक पार्टनर्स पर 50 लाख रुपए हड़पने का आरोप लगाते हुए केकड़ी डीएसपी कार्यालय के बाहर खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने की घटना के बाद इस मामले को लेकर सियासत गर्म है. भाजपा के अजमेर देहात अध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा ने इस मामले में डॉ रघु शर्मा पर आरोप लगाते हुए कहा कि केकड़ी पुलिस से सहयोग और न्याय नहीं मिलने के कारण कारोबारी ने खुदकुशी करने का प्रयास किया. आग लगाने से पहले कारोबारी ने अपना वीडियो बनाया था. जिसमें कारोबारी ने डॉ रघु शर्मा से मिलकर राहत की गुहार लगाने और पुलिस के कार्रवाई नहीं करने की बात कही थी.

पढ़ें:Rajasthan University : खुद पर पेट्रोल डालकर छात्र पहुंचा कुलपति सचिवालय, आत्मदाह की दी चेतावनी...जानिए पूरा मामला

भूतड़ा ने कहा कि यदि समय पर कारोबारी को राहत दिलाते, तो यह घटनाक्रम नहीं होता. भूतड़ा ने कहा कि इतना बड़ा घटनाक्रम होने और पीड़ित का वीडियो जारी होने के बाद भी पुलिस प्रशासन की ओर से कहा जा रहा है कि पीड़ित के बयान के बाद ही मुकदमा दर्ज किया जाएगा. इससे साफ लग रहा है कि पुलिस मुकदमा दर्ज नहीं करने का बहाना ढूंढ रही है. इसका मतलब है कि पुलिस और प्रशासन सत्ता के दबाव में है. भूतड़ा ने मामले की उच्च स्तरीय जांच करवाने और घटनाक्रम में दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.

गंदी राजनीति पर उतारू हो गई है बीजेपीः इस पर डॉ रघु शर्मा ने कहा कि बीजेपी गंदी राजनीति पर उतर आई है. कारोबारी का बनाया हुआ वीडियो पूरा देखने पर पता चलेगा कि जिन पर वह आरोप लगा रहा है, उसमें बीजेपी के नेता भी शामिल हैं. कारोबारी मेरे पास आया था, तो मैंने डिप्टी को मामले की जांच के लिए कहा था. मैं यह तो नहीं कह सकता ना कि पुलिस अनुसंधान नहीं करें और सीधी कार्रवाई कर दे. विवाद में बीजेपी के स्थापित नेताओं के नाम हैं.

कारोबारी पिछले 15 दिन से किन लोगों के संपर्क में था. साथ ही किन-किन लोगों ने घटना से पहले उससे मुलाकात की है. यह सब बातें सामने आएंगी, तो जनता के सामने सच्चाई भी सामने आ जाएगी. शर्मा ने कहा कि जनसुनवाई में मुझसे कई लोग मिलते हैं. शिकायत से संबंधित विभाग को मैं न्यायोचित काम के लिए कहता हूं. मेरा कर्तव्य था जो मैंने पूरा किया. मैंने डीएसपी को मामले की जांच के लिए कहा था. इस मामले में यदि पुलिस अधिकारी ने लापरवाही की है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी. शर्मा ने कहा कि बीजेपी को मामले में गंदी राजनीति नहीं करनी चाहिए.

पढ़ें:राजस्थान के नागौर में लिपिक ने किया आत्मदाह का प्रयास, हालत गंभीर

यह था मामलाः गत गुरुवार को खनन कारोबारी अशोक गौतम ने डीएसपी कार्यालय के बाहर पेट्रोल डालकर खुद को आग लगा ली थी. इस घटना में आरोपी 60 प्रतिशत झुलस गया था. केकड़ी अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद उसे अजमेर जेएलएन अस्पताल के लिए रेफर किया गया था, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. जानकारी के मुताबिक अशोक गौतम केकड़ी के शांतिनाथ नगर में किराए से रहता है. वह मूलतः चूरु का रहने वाला है और लंबे समय से कोलकाता में रहा है. केकड़ी क्षेत्र में और अन्य जगहों पर अशोक ने पार्टनरशिप में माइंस ले रखी थी.

पढ़ें:Dispute Over Encroachment: अतिक्रमण हटाने आए निगम के दस्ते पर डाला पेट्रोल, बूथ मालिक ने की आत्मदाह की कोशिश

उसका आरोप था कि पार्टनर ने उसे 70 लाख से ज्यादा का नुकसान पहुंचाया है. व्यवसायिक पार्टनर्स के खिलाफ उसने पुलिस में शिकायत भी दी थी. पीड़ित कारोबारी का आरोप था कि पुलिस उस पर राजीनामे का दबाव बना रही थी. इसके बावजूद पार्टनरां ने उसके पैसे नहीं लौटाए. उसके बाद पीड़ित कारोबारी अशोक गौतम ने दोबारा पुलिस में शिकायत की. लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हुई. 1 वर्ष से पीड़ित कारोबारी न्याय की गुहार लगाता रहा. 26 जुलाई, 2022 को पारस गुर्जर और अनिल दाधीच के खिलाफ केकड़ी सिटी थाने में उसने शिकायत दी थी.

पुलिस ने आधा पैसा दिलवाने का भरोसा दिलाया, लेकिन आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की. इस मामले में पुलिस ने एफआर लगा दी. पीड़ित कारोबारी अशोक गौतम ने अपनी परेशानी को लेकर ट्वीट कर लिखा था कि एएसआई जाखड़ एक तरफा कार्रवाई कर रहे हैं. इसलिए वह आत्महत्या कर रहा है. पीड़ित कारोबारी ने आत्मदाह की कोशिश से पहले एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जारी किया था. जिसमें उसने आरोप लगाया था कि आरोपियों के डॉ रघु शर्मा के नजदीकी होने के कारण उनके खिलाफ पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है.

Last Updated : Jul 30, 2023, 5:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details