अजमेर. राजस्थान में दलित और महिला पर बढ़ रहे अत्याचार के मामलों को लेकर बीजेपी ने सड़कों पर उतरकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला है. बीजेपी ने गहलोत सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. जिसे लेकर भाजपा के कार्यकर्ता सार्वजनिक निर्माण विभाग के डाक बंगले में एकत्रित हुए और जुलूस के रूप में जिला मुख्यालय पहुंचे.
अजमेर भाजपा के प्रभारी कालूराम गुर्जर ने गहलोत सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह सरकार में अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच चल रहे विवाद की वजह से प्रदेश में कानून व्यवस्था चौपट हो गई है. वहीं विकास की रफ्तार भी थम गई है गुर्जर ने गहलोत सरकार पर जनता से वादा खिलाफी करने का भी आरोप लगाया है.
साथ ही महिला और बाल विकास विभाग की पूर्व राज्य मंत्री अनिता भदेल ने सरकार पर संवेदनहीन होने का आरोप लगाया है. भदेल ने कहा है कि प्रदेश में दलित और महिला अत्याचार के मामले बढ़ रहे हैं लेकिन उन मामलों में कोई कार्रवाई नहीं हो रही है शासन और प्रशासन को सरकार में देखने वाला कोई नहीं है. साथ ही पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि राजस्थान में 8 माह के कार्यकाल में गहलोत दिल्ली के चक्कर काटते रहे हैं इसके अलावा उन्होंने कुछ काम नहीं किया.