सीपी जोशी ने गहलोत सरकार को लिए निशाने पर... अजमेर.बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने सीएम अशोक गहलोत पर तुष्टीकरण का आरोप लगाया है. जोशी ने तंज कसते हुए कहा कि गहलोत ने इतना काम कर लिया है कि कांग्रेस पार्टी की राजस्थान में यह अंतिम सरकार होगी.
जोशी ने कहा कि राजस्थान प्रेम और भाईचारा वाला प्रदेश रहा है. यहां पर श्री राम का नारा लगाने पर मुकदमा दर्ज किया गया. भगवा पताका फहराने पर प्रतिबंध लगाया गया. राम दरबार को तोड़ा गया, मंदिरों को ड्रिल मशीन से तोड़ा गया. रामनवमी के जुलूस और शोभा यात्रा से गहलोत सरकार को ऐसी क्या ईर्ष्या है कि पीएफआई जैसे संगठन को जलसा करने की परमिशन दी जाती है और बाबा रामदेव के जाने वाले यात्रियों का डीजे बंद कर दिया जाता है. ऐसा तुष्टीकरण पहली बार गहलोत सरकार में देखा गया है. इस तुष्टीकरण का जवाब देने के लिए जनता तैयार बैठी है.
पढ़ेंःजन आक्रोश रैली में गरजे सीपी जोशी, कहा- गहलोत सरकार का जाना तय, अगर भाजपा में आए सचिन पायलट तो करेंगे स्वागत
सीएम चेहरे के सवाल पर जोशी ने कहा कि प्रदेश में सीएम चेहरा कौन होगा, इसका फैसला पार्टी का पार्लियामेंट्री बोर्ड तय करता है. फिलहाल बीजेपी के पास वह लोकप्रिय चेहरा है जो दुनिया में किसी पार्टी और देश के पास नहीं है. आगामी विधानसभा चुनाव पीएम नरेंद्र मोदी के चेहरे पर लड़ा जाएगा. जोशी ने कहा कि बीजेपी ने पंचायत हेड क्वार्टर से लेकर हर विधानसभा क्षेत्र तक बीजेपी की जन आक्रोश रैली की. जहां भी जा रहे हैं, गहलोत सरकार के खिलाफ लोगों में आक्रोश नजर आ रहा है. किसान, महिलाएं और युवा प्रदेश की गहलोत सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए कमर कसकर बैठा है.
युवाओं को हर चुनाव में तरजीहः टिकट के मापदंड के सवाल पर जोशी ने कहा कि बीजेपी, संगठन को सर्वोपरि मानती है. यहां कोई एक व्यक्ति नहीं बल्कि संगठन टिकट का निर्णय करता है. बीजेपी संगठन ने युवाओं को हमेशा हर चुनाव में तरजीह दी है. पंचायती राज, नगर निकाय चुनाव में सभी वर्गों का इसमें मिश्रण रहा है. जोशी का आरोप है कि कांग्रेस के आतंरिक कलह की वजह से राजस्थान को बहुत कुछ भुगतना पड़ा है. सरकार के साढे़ 4 वर्षों के कार्यकाल में कुर्सी बचाने के अलावा और कोई खेल नहीं हुआ.
पढ़ेंःबीजेपी ने किया कलेक्ट्रेट का घेराव, सीपी जोशी ने साधा गहलोत सरकार पर निशाना
जोशी ने कहा कि सरकार के विधायक और मंत्री यह कहते हुए घूम रहे हैं कि जिन वादों की बुनियाद पर कांग्रेस सत्ता में आई, उन वादों को हम पूरा नहीं कर पाए. अब किस मुंह से जनता के बीच में जाएंगे. सरकार के विधायक और मंत्री ही सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहे हैं. वह कह रहे हैं कि हम किसानों का कर्ज माफ नहीं कर पाए, बिजली के बिलों में बढ़ोतरी नहीं करने का वादा किया था, वह भी नहीं कर पाए, युवाओं को बेरोजगारी भत्ता नहीं मिला.
पढ़ेंःसीपी जोशी का कार्यकर्ताओं से आह्वान, अगले 6 माह तक न सोएंगे न सरकार को सोने देंगे
अराजकता के खिलाफ आवाज बनेगी बीजेपीः जोशी ने कहा कि केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं और नीतियों को लेकर बीजेपी जनता के बीच जाएगी. प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्जवला योजना, हर घर जल योजना, प्रधानमंत्री अंत्योदय योजना, जनधन खाता जैसी योजनाओं का लोगों को लाभ मिला है. जोशी ने कहा कि साढ़े 4 वर्षों में अराजकता और गुंडागर्दी प्रदेश में रही है. जनता से वादा खिलाफी हुई है. इस अराजकता के खिलाफ बीजेपी आवाज बनेगी और अगुवाई करते हुए सरकार को उखाड़ फेंकेगी.
युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़: जोशी ने कहा कि राजस्थान देश में ऐसा राज्य होगा जिसमें सबसे अधिक पेपर लीक के प्रकरण हुए हैं. राजस्थान लोक सेवा आयोग जैसी पवित्र संस्था जिस पर लाखों बेरोजगार युवाओं को विश्वास होता है. यहां आयोग का अध्यक्ष पेपर लीक के मामले में बर्खास्त होता है. बिना पृष्ठभूमि देखें लोगों को आयोग सदस्य बनाया जाता है. उसके बाद क्या हश्र हुआ यह सब देख रहे हैं. युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का अधिकार किसने उनको दिया है. बता दें कि पुष्कर में बीजेपी ओबीसी प्रकोष्ठ के संभाग स्तरीय सम्मेलन में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने शिरकत की. इस दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री कैलाश चौधरी, पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी समेत कई प्रदेश स्तरीय नेता मौजूद रहे.