राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

किशनगढ़ पहुंचे भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम माथुर, CAA का विरोध करने वालों को दी ये सलाह - ajmer news

अजमेर के किशनगढ़ में पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम माथुर ने कहा कि जो लोग सीएए का विरोध कर रहे हैं, वो पाकिस्तान जाकर रहें, तब उन्हें वहां के हालात पता चलेंगे.

ajmer news, अजमेर न्यूज
बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम माथुर पहुंचे किशनगढ़

By

Published : Jan 18, 2020, 2:50 AM IST

किशनगढ़ (अजमेर). भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम माथुर शुक्रवार को मार्बल नगरी किशनगढ़ पहुंचे, जहां मुख्य चौराहा स्थित एक रेस्टोरेंट पर उन्होंने अपने मित्र राकेश पहाड़िया से मुलाकात की. माथुर ने कहा कि वो निजी कार्यक्रम से लौटते समय यहा रुके हैं.

माथुर के आने की खबर सुनते ही भाजपा कार्यकर्ता पहुंचे और उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. इस दौरान माथुर पत्रकारों से भी रूबरू हुए. माथुर ने देश में वर्तमान में चल रहे एनआरसी, सीएए और 370 धारा को लेकर सवालों के जवाब दिए.

बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम माथुर पहुंचे किशनगढ़

माथुर ने कहा कि सीएए का विरोध करने वाले पाकिस्तान जाकर तो आए पता चल जाएगा की हकीकत क्या है. वो सब परिवार समेत पाकिस्तान जाए, तो हकीकत जान पाएंगे. उन्होंने कहा कि आज के समय में विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है, वे बिना प्रेक्टिकल के आरोप लगा रहे हैं. उनके आरोप में कोई बेस ही नहीं है, वे सब मिलकर जनता को बरगला रहे हैं.माथुर ने राजस्थान की सक्रिय राजनीति से जुड़े प्रश्न पर कहा कि वो पार्टी के कार्यकर्ता हैं, भाजपा जो भी दायित्व सौंपेगी उसे पूरी तरह जिम्मेदारी से निभाएंगे.

पढ़ें- सीएम गहलोत ने मल्टी स्टेट को ऑपरेटिव सोसायटीज पर शिकंजा कसने के लिए स्पेशल यूनिट बनाने के दिए निर्देश

राजस्थान में भाजपा के बदलते परिपेक्ष्य को लेकर माथुर ने कहा कि पार्टी जो भी जिम्मेदारी सौंपेगी, वह निभाने को तैयार है. चाहे वह राजस्थान की हो या देश के अन्य राज्य की. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत काफी संवेनशील है, लेकिन कुछ वर्षों से उनकी भाषा ठीक नहीं है. राजस्थान में जो हालत है जनता उनको जवाब देगी. कुछ देर रुकने के बाद माथुर जयपुर के लिए रवाना हो गये.

ABOUT THE AUTHOR

...view details