अजमेर.बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा का 9 और 10 अक्टूबर को राजस्थान प्रवास रहेगा. इस दौरान नड्डा 9 अक्टूबर को पुष्कर आएंगे. यहां पर बूढ़ा पुष्कर के समीप एक निजी रिसोर्ट में भाजपा कार्यकर्ताओं की संभाग स्तरीय बैठक लेंगे. उसके बाद संभाग के प्रबुद्धजनों से संवाद का कार्यक्रम भी पुष्कर में ही रहेगा.
भाजपा प्रदेश मंत्री विजेंद्र सिंह पूनिया ने शुक्रवार को विजयलक्ष्मी पार्क में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा प्रदेश में अजमेर और कोटा का 9 और 10 अक्टूबर भाजपा कार्यकर्ताओं की संभावित स्तरीय बैठकों में शिरकत करने का कार्यक्रम है. पूनिया ने बताया कि पुष्कर में बूढ़ा पुष्कर के समीप निजी रिजॉर्ट में अजमेर संभाग के जिला प्रभारी, महामंत्री, अध्यक्ष, प्रदेश संगठन मंत्री, प्रदेश अध्यक्ष समेत संगठन के विभिन्न पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. इस बैठक के बाद संभाग के प्रबुद्धजनों से संवाद का उनका कार्यक्रम है. इन दोनों बैठकों से पहले जगत पिता ब्रह्मा के मंदिर में दर्शन और पुष्कर के पवित्र सरोवर में पूजा-अर्चना का भी उनका कार्यक्रम है. बैठकों के बाद नड्डा कोटा के लिए रवाना होंगे.