राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 9 को आएंगे पुष्कर, कार्यकर्ताओं की लेंगे बैठक, प्रबुद्धजनों से करेंगे संवाद - divisional level meeting of BJP workers in Pushkar

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 9 अक्टूबर को पुष्कर आएंगे. इस दौरान नड्डा बीजेपी कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे और प्रबुद्धजनों से संवाद करेंगे.

JP Nadda in Pushkar on October 9
जेपी नड्डा 9 को आएंगे पुष्कर

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 6, 2023, 7:41 PM IST

Updated : Oct 6, 2023, 11:13 PM IST

जेपी नड्डा 9 अक्टूबर को आएंगे पुष्कर

अजमेर.बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा का 9 और 10 अक्टूबर को राजस्थान प्रवास रहेगा. इस दौरान नड्डा 9 अक्टूबर को पुष्कर आएंगे. यहां पर बूढ़ा पुष्कर के समीप एक निजी रिसोर्ट में भाजपा कार्यकर्ताओं की संभाग स्तरीय बैठक लेंगे. उसके बाद संभाग के प्रबुद्धजनों से संवाद का कार्यक्रम भी पुष्कर में ही रहेगा.

भाजपा प्रदेश मंत्री विजेंद्र सिंह पूनिया ने शुक्रवार को विजयलक्ष्मी पार्क में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा प्रदेश में अजमेर और कोटा का 9 और 10 अक्टूबर भाजपा कार्यकर्ताओं की संभावित स्तरीय बैठकों में शिरकत करने का कार्यक्रम है. पूनिया ने बताया कि पुष्कर में बूढ़ा पुष्कर के समीप निजी रिजॉर्ट में अजमेर संभाग के जिला प्रभारी, महामंत्री, अध्यक्ष, प्रदेश संगठन मंत्री, प्रदेश अध्यक्ष समेत संगठन के विभिन्न पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. इस बैठक के बाद संभाग के प्रबुद्धजनों से संवाद का उनका कार्यक्रम है. इन दोनों बैठकों से पहले जगत पिता ब्रह्मा के मंदिर में दर्शन और पुष्कर के पवित्र सरोवर में पूजा-अर्चना का भी उनका कार्यक्रम है. बैठकों के बाद नड्डा कोटा के लिए रवाना होंगे.

पढ़ें:Rajasthan : राहुल गांधी को 'रावण' बताने पर भड़की कांग्रेस, जयपुर में जेपी नड्डा और अमित मालवीय के खिलाफ कोर्ट में दिया परिवाद

कोटा में भी नड्डा का भाजपा कार्यकर्ताओं की संभाग स्तरीय बैठक लेने और प्रबुद्धजनों से संवाद का कार्यक्रम है. उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में पूर्व मंत्री और अजमेर संभाग प्रभारी महेंद्र सिंह ने भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के कार्यक्रम को लेकर बीजेपी समन्वय समिति की बैठक तैयारियों को लेकर बैठक ली है. प्रेस वार्ता में पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री एवं अजमेर उत्तर से विधायक वासुदेव देवनानी, भाजपा शहर अध्यक्ष रमेश सोनी, देहात अध्यक्ष देवी शंकर भूतड़ा समेत स्थानीय नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे.

Last Updated : Oct 6, 2023, 11:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details