पुष्कर (अजमेर). पिछले तीन दिनों से पुष्कर आने के प्रयास में पुलिस से जद्दोजहद कर रहे भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा आखिरकार रविवार को पुष्कर पहुंच (Kirodi Lal Meena in Pushkar) गए. इस दौरान उन्होंने प्रदेश की गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा और कांग्रेस के चिंतन शिविर को लेकर तीखे प्रहार किए.
मीडिया से बातचीत में मीणा ने प्रदेश की गहलोत सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार की जन विरोधी नीतियों के विरुद्ध हम सड़क पर उतरे हैं. जिसे गहलोत सरकार धमाल कहती है, फिर चाहे शम्भू पुजारी की हत्या, आमागढ़, रीट, युवतियों के साथ बलात्कार के मामले हों, इन मामलों को लेकर शांतिपूर्वक विरोध-प्रदर्शनों को गहलोत सरकार धमाल कहती है, तो यह धमाल जारी रहेगा. उन्होंने हाल ही प्रदेश के पांच जिलों में हुई हिंसा के लिए प्रदेश की गहलोत सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत इन हिंसाओं का आरोप आरएसएस और बीजेपी पर लगाते हैं. यदि इन प्रकरणों की जांच सीबीआई को सौंप दी जाए, तो सारा सच सामने आ जाएगा.
पढ़ें:REET Row: धरने पर बैठे किरोड़ीलाल मीना बोले- एसओजी नहीं सीबीआई से हो जांच, सख्त सजा का हो प्रावधान
कांग्रेस चिंतन शिविर पर सांसद मीणा ने कहा कि चिंता तो करनी चाहिए क्योंकि कांग्रेस इस वक्त वेंटिलेटर पर पड़ी (Kirodi Lal Meena reaction on Congress Nav Sankalp Shivir) है. यदि चिंतन करना ही है तो आदिवासियों की बदहाली, भ्रष्टाचार, परिवारवाद से मुक्ति जैसे मुद्दों पर चिंतन किया जाना चाहिए था. भले ही सोनिया गांधी का बयान 1 परिवार से 1 टिकट पर आ गया हो, पर खुद सोनिया गांधी के परिवार में तीन लोग खड़े हैं. ऐसे में कांग्रेस सुचिता, नैतिकता, सिंद्धान्तों की राजनीति जो सरदार वल्लभभाई पटेल, लाल बहादुर शास्त्री, गुलजारी लाल नंदा ने की थी, वो अब इनके बस की बात नहीं है. इसीलिए कांग्रेस सत्ता में आने के बारे में दूर-दूर तक नहीं सोच सकती. जब सांसद मीणा से उनके साथ लगाए गए भारी पुलिस जाब्ते के संबंध में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मुझे सुरक्षा की आवश्यकता नहीं. मुझे किसी से डर नहीं है. मैंने सरकार की पोल खोल का जो आंदोलन चल रहा है, उससे सरकार डरी हुई है.
पढ़ें:Nav Sankalp Shivir : कांग्रेस को बचाना चाहते हो तो अपने मुख्यमंत्री के क्रियाकलापों पर भी चिंतन करे पार्टी : कटारिया
गौरतलब है कि पिछले तीन दिनों से सांसद मीणा पुष्कर आने के प्रयासों में जुटे हुए थे. पर सुरक्षा कारणों के चलते सांसद को अजमेर से वापस लौटा दिया गया था. रविवार को भी सांसद की पुष्कर यात्रा के दौरान भी भारी पुलिस जाब्ता तैनात रहा. पुष्कर पहुंच मीणा ने कपालेश्वर महादेव मंदिर और ब्रह्मा मंदिर में पूजा-अर्चना की. उसके बाद मीणा ने गोवर्धन मठ पूरी पीठाधीश्वर शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती के सानिध्य में चल रहे राष्ट्र रक्षा एवं साधना शिविर में भाग लिया.