राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अजमेर में सूख रहे लोगों के कंठ, तीन दिन में मिल रहा एक बार पानी - अजमेर

जनता की प्यास बुझाने के लिए पेयजल की मांग जिला प्रशासन से रखने आए भाजपाइयों ने कलेक्टर को 5 मिनरल वाटर की बोतलें भी भेंट की.

भाजपा विधायकों ने सौंपा ज्ञापन

By

Published : May 20, 2019, 10:45 PM IST

अजमेर. जिले में जल की समस्या विकराल होती जा रही है. यहां के जनप्रतिनिधियों का आरोप है कि अजमेर मे 72 घंटे के बाद लोगों को एक घंटे लोगों को पानी की सप्लाई मिल रही है. पेयजल समस्या को लेकर अजमेर शहर के उत्तर और दक्षिण विधानसभा के दोनों विधायकों सहित नगर निगम के भाजपाईयों ने जिला कलेक्टर से पेयजल व्यवस्था को सुधारने की मांग की है. विधायकों ने चेतावनी दी है कि 4 दिन में पेयजल की व्यवस्था सही नही हुई तो रणनीति तय कर आंदोलन किया जाएगा.

भाजपाईयों ने जिला कलेक्टर से पेयजल व्यवस्था को सुधारने की मांग की है

अजमेर उत्तर से विधायक वासुदेव देवनानी ने बताया कि अजमेर में पेयजल समस्या विकट हो गई है.प्रशासन के साथ जलदाय विभाग भी आंखें मूंदे बैठा है और जनता पानी के लिए परेशान है. उन्होंने बताया कि कई क्षेत्रों में पेयजल पर्याप्त मात्रा में सप्लाई नहीं हो रही है. उन्होंने बताया कि वैकल्पिक तौर पर हैंडपंप खुदवाने, खराब पड़े हैं हैंडपंपो को दुरुस्त करवाने टूटी फूटी पड़ी पाइप लाइनों को दुरुस्त करवाने सहित कई कार्यों की सूची जलदाय विभाग को सौंपी गई थी. लेकिन जलदाय विभाग मौन हैं.

इधर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से विधायक अनीता भदेल ने बताया कि पेयजल समस्या का सबसे ज्यादा सामना महिलाओं को करना पड़ रहा है. घरों में पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं आ रहा है. जिस कारण पानी का स्टोरेज भी महिलाएं नहीं कर पा रही है. जनता की प्यास बुझाने के लिए पेयजल की मांग जिला प्रशासन से रखने आए भाजपाइयों ने कलेक्टर को 5 मिनरल वाटर की बोतलें भी भेंट की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details