राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अजमेर में बीजेपी विधायक ने कांग्रेस पर 1 हजार से अधिक बांग्लादेशियों के नाम मतदाता सूची में जुड़वाने का लगाया आरोप - अजमेर न्यूज

नगर पालिका चुनाव को लेकर पुष्कर बीजेपी विधायक सुरेश सिंह रावत ने कांग्रेस पर 11 सौ बांग्लादेशियों के नाम मतदाता सूची में जुड़वाने का आरोप लगाया है. साथ ही विधायक ने पुष्कर के 25 में से 25 वार्डों पर बीजेपी की जीत होने का दावा किया है.

Municipality elections, नगर पालिका चुनाव

By

Published : Nov 16, 2019, 4:54 PM IST

अजमेर.नगर पालिका चुनाव को लेकर पुष्कर में सियासत गर्म है. बीजेपी ने कांग्रेस पर मतदाता सूचियों में 11 सौ से अधिक बांग्लादेशियों के नाम जुड़वाने का आरोप लगाया है. बीजेपी से पुष्कर विधायक सुरेश सिंह रावत का दावा है कि पुष्कर की 25 नगर पालिका वार्ड से भाजपा जीत दर्ज करवाएगी. जबकि पुष्कर बीजेपी मंडल अध्यक्ष पुष्कर नारायण भाटी का दावा है कि 20 वार्ड में जीतेगी.

बीजेपी विधायक ने लगाया कांग्रेस पर आरोप

बीजेपी स्थानीय मुद्दों पर कम और पूर्व वसुंधरा सरकार और वर्तमान मोदी सरकार की योजनाओं और कार्यों को लेकर मतदाताओं के बीच है. नगर पालिका में बोर्ड बनाने को लेकर आशान्वित है. पुष्कर विधायक सुरेश सिंह रावत नगर पालिका चुनाव में सभी वालों का दौरा कर रहे हैं.

ईटीवी भारत से लाइव के दौरान हुई बातचीत में विधायक सुरेश सिंह रावत ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने मतदाता सूचियों में पुष्कर से करीब 11 सौ बांग्लादेशियों का नाम मतदाता सूची में जुड़वाया है. रावत ने बातचीत में दावा किया कि नगर पालिका चुनाव में बीजेपी 25 सीटों पर जीतेगी.

पढ़ें- निकाय चुनाव 2019: चूरू में आधे घंटे तक रुका मतदान, बीजेपी और कांग्रेस ने एक दूसरे पर लगाए गंभीर आरोप

इस दौरान ही पुष्कर बीजेपी मंडल अध्यक्ष पुष्कर नारायण भाटी ने बातचीत में दावा किया कि बीजेपी 25 वार्डों में से 20 वार्डों में जीत का परचम लहराएगी. नगर पालिका चेयरमैन कमल पाठक ने हमेशा की तहर कैमरे के सामने बोलने को राजी नहीं हुए. बता दें कि कमल पाठक वार्ड नंबर 4 से दोबारा अपना भाग्य आजमा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details