राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

किसानों की कर्ज माफी, सवर्णों के अरक्षण मुद्दे पर भाजपा का जेल भरो आंदोलन शुक्रवार से - राजस्थान

लोकसभा चुनाव नजदीक है, ऐसे में राजनीतिक पार्टियों द्वारा एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जा रही है. राजस्थान में सत्ता गवां चुकी भाजपा लोकसभा चुनाव के लिए जमीन तैयार करने में जुट गई है. इसके लिए वह किसानों का कर्ज माफ करने, बेरोजगारी भत्ता देने आदि मुद्दों को लेकर गहलोत सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कल यानि 8 फरवरी को जेल भरो आंदोलन करेगी.

भाजपा का जेल भरो आंदोलन

By

Published : Feb 7, 2019, 1:22 PM IST

अजमेर. प्रदेश की गहलोत सरकार पर बीजेपी ने जनता से वादाखिलाफी का आरोप लगाया है. बीजेपी का आरोप है कि किसानों का कर्ज माफ करने, बेरोजगारो को भत्ता देने का वादा कर कांग्रेस ने जनता को गुमराह किया, और सत्ता हासिल की. तीसरा मुद्दा सवर्ण आरक्षण को आर्थिक आधार पर प्रदेश में लागू करने की मांग है. तीनों मुद्दों को लेकर बीजेपी सड़कों पर उतरकर पुरजोर तरीके से उठाने की तैयारी कर रही है. अजमेर भाजपा की बैठक में 8 फरवरी को मोटर सर्किल पर होने वाले आंदोलन को लेकर रणनीति तैयार की गई. बीजेपी शहर अध्यक्ष शिव शंकर हेड़ा ने बताया कि सर्किल पर लोग जुटेंगे इसके बाद जिला मुख्यालय की ओर कूच करेंगे

भाजपा का जेल भरो आंदोलन


हेड़ा का आरोप है कि 99 लाख करोड़ रुपये किसानों का कर्जा माफ होना है. बीजेपी के आवाज उठाने पर कांग्रेस सरकार कर्ज माफी के लिए शिविर लगाने की बात कर रही है. मगर कितने किसानों का कितना कर्ज माफी होगी. साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी राज में जिन किसानों की कर्ज माफी हुई उन्हें भी शामिल किया जाएगा अभी कुछ स्पष्ठ नहीं किया गया है. वहीं बेरोजगारी भत्ते को लेकर की गई घोषणा को जल्द लागू करने और वंचित वर्गों को आर्थिक आधार पर आरक्षण लागू करने की भी मांग की गई ...


बैठक में शामिल पूर्व राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि जब तक कांग्रेस सरकार जनता से किये वादों को पूरा नहीं कर देती. तब तक सरकार को चैन से नही बैठने देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details