ब्यावर (अजमेर).ब्यावर के अधिकांश क्षेत्रों में लंबे समय से स्ट्रीट लाइटें बंद पड़ी है. जिसके कारण आमजन को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. स्ट्रीट लाईटों के अभाव में शहर के वार्डों में रात के समय अंधेरा रहता है. जिसके चलते वार्डो में चोरी का खतरा बढ़ रहा है. साथ ही रात के समय वार्डों की गलियों से निकलने में लोगों को परेशानियाों का सामना करना पड़ रहा है.
बंद स्ट्रीट लाइटों को शीघ्र चालू करवाने की मांग को लेकर गुरुवार को बीजेपी के पार्षदों ने नगर परिषद आयुक्त झब्बरसिंह से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान पार्षदों ने बताया कि शहर के अधिकांश वार्डों में रात के समय लंबे समय से स्ट्रीट लाइटें बंद पड़ी है. इस संबंध में कई बार परिषद की रोशनी शाखा में शिकायत की गई लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. जिसके कारण वार्डवासियों नें रोष व्याप्त है और जनप्रतिनिधी की ओर से सुनवाई नहीं होने से खफा है.