राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बीना काक ने दामाद झुनझुनवाला की चुनावी कमान थामी....कहा- भाजपा कर रही नफरत की राजनीति - ok sabha elections

अजमेर में कांग्रेस प्रत्याशी रिजू झुनझुनवाला की चुनावी कमान उनकी सास पूर्व पर्यटन मंत्री बीना काक ने संभाल ली है. झुनझुनवाला के साथ बीना काक भी अजमेर पहुंच चुकी है.

बीना काक से बात की ईटीवी भारत के संवाददाता ने

By

Published : Apr 4, 2019, 2:55 PM IST

अजमेर. लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार रिजू झुनझुनवाला ने चुनावी शंखनाद कर दिया है. शीर्ष नेताओं का उन्हें सहयोग मिल रहा है. मगर सबसे अहम सहयोग उनकी सास पूर्व पर्यटन मंत्री बीना काक का उनके साथ है. राजनीति से कई दिनों तक दूर रही बीना काक अब दमाद के लिए मैदान में उतर आई है.ईटीवी से विशेष बातचीत में काक ने कहा कि रिजू झुनझुनवाला कोई बाहरी नहीं है उनके पिता ने भीलवाड़ा में उद्योग स्थापित किये तब से अजमेर से उनका विशेष जुड़ाव रहा है.

बीना काक से बात की ईटीवी भारत के संवाददाता ने

यहां काक अपने राजनैतिक अनुभव से झुनझुनवाला के लिए समर्थन जुटाने का काम करेंगी.उन्होंने कहा कि उम्मीदवार, स्थानियवाद को भूलकर कांग्रेस और उसके कार्यों को याद कर कार्यकर्त्ता चुनाव में जुट चुके है. इससे नतीजा भी दिख रहा है कि जहां भी जा रहे है लोगों में उत्साह देखा जा रहा है. बीजेपी के राष्ट्रवाद के मुद्दे पर काक ने कहा कि देश में रहने वाला हर नागरिक अपने वतन से प्यार करता है. काक ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि बीजेपी नफरत की राजनीति करती है.


ABOUT THE AUTHOR

...view details