राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अजमेर: जीप की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार की मौत - Youth died in road accident

अजमेर के नसीराबाद में एक जीप चालक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. जिससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी है.

Youth died in road accident,  road accident in ajmer
मोटरसाइकिल सवार की मौत

By

Published : Jun 15, 2021, 11:05 PM IST

नसीराबाद (अजमेर). सदर थाना अंतर्गत अजमेर-नसीराबाद मार्ग स्थित वीर घाटी में मंगलवार शाम जीप ने मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दी, जिसमें मोटरसाइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई.

मृतक के भाई अजमेर निवासी नूर मोहम्मद ने सदर थाना में रिपोर्ट देते हुए बताया कि उसका भाई गौस मोहम्मद पुत्र फैज मोहम्मद मोटरसाइकिल से मंगलवार शाम को नसीराबाद से अजमेर की ओर जा रहा था, तभी वीर घाटी में सामने से आ रही एक सवारी जीप के चालक ने जीप को तेजी और लापरवाही से चलाते हुए गौस मोहम्मद की मोटरसाइकिल की टक्कर मार दी, जिससे गौस मोहम्मद की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.

पढ़ें-अजमेर में इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का माल जलकर हुआ खाक

दुर्घटना की सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को नसीराबाद राजकीय सामान्य चिकित्सालय में पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया. फिलहाल मामला दर्ज कर सदर थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

पत्नी की पीट-पीटकर हत्या के मामले में आरोपी पति गिरफ्तार

अलवर गेट थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जेपी नगर मदार इलाके में विवाहिता की पीट-पीटकर हत्या के मामले में पुलिस को कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने हत्यारे पति को गिरफ्तार कर लिया है.

अलवर गेट थाने के उपनिरीक्षक दातार सिंह मेड़तिया ने बताया, बीते 13 जून को जांस गंज अवधपुरी निवासी रेखा ने रामगंज थाने पर उपस्थित होकर एक लिखित रिपोर्ट पेश की थी. रिपोर्ट में उसने बताया, उसकी धर्म बहन का नाम वर्षा सैनी था, जो जेपी नगर में रहती थी. वर्षा की उसके पति नितिन उर्फ राहुल ने पीट-पीटकर हत्या कर दी और बीच-बचाव करने आए उसकी नौ साल की बेटी को पीट-पीटकर जख्मी कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details