नसीराबाद (अजमेर).जिले के सदर थाना इलाके में झड़वासा गांव के नजदीक नेशनल हाइवे-79 पर मंगलवार को हुए हादसे में एक बाइक चालक की मौत हो गई. वहीं, उसकी पत्नी घायल है. बताया जा रहा है कि हादसे के दौरान बाइक सवार अपनी पत्नी सहित साइड में खड़े ट्रेलर से टकरा गया था.
नसीराबाद में एक बाइक चालक की मौत पढ़ें:जयपुर: NH-52 पर तेज रफ्तार ट्रक ने कार को मारी टक्कर, दो की मौत
जानकारी के अनुसार झड़वासा गांव के नजदीक सार्वजनिक श्मशान के पास नेशनल हाइवे-79 पर एक ट्रेलर साइड में खड़ा था. वहीं, नसीराबाद की तरफ से 42 वर्षीय रघुनाथ (पुत्र- रायमल गुर्जर, निवासी- छछूंदरा भिनाय) अपनी पत्नी दुर्गा के साथ बाइक पर आ रहा था. इस दौरान वो पहले ट्रेलर में घुस गया और फिर रोड पर गिर गया. इससे रघुनाथ के सिर, मुंह और कंधे में गहरी चोट आई. साथ ही काफी खून बह गया और उसकी पत्नी दुर्गा भी अचेत हो गई.
पढ़ें:अज्ञात वाहन से कांस्टेबल की मौत, एसपी सहित पहुंचे कई अधिकारी
इसके बाद हादसे की सूचना मिलते ही झड़वासा सरपंच भंवर सिंह गौड़ और पुलिस चौकी झड़वासा से पुलिसकर्मी मोहन लाल और मनजीत सिंह मौके पहुंचे. उन्होंने फौरन हाइवे एम्बुलेंस मंगवाकर दोनों को नसीराबाद अस्पताल पहुंचाया. पुलिसकर्मी मोहन लाल रिणवां ने बताया कि रघुनाथ की हालत चिंताजनक होने पर उसे नसीराबाद से अजमेर रेफर कर दिया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.