राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अमृत स्वर्णिम पड़ाव का साक्षी बना बिजयनगर रेलवे स्टेशन, पीएम नरेंद्र मोदी ने किया पुनर्विकास कार्यों का वर्चुअली शिलान्यास - Redevelopment Railway Stations

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रविवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अजमेर के बिजयनगर रेलवे स्टेशन पर होने वाले पुनर्विकास कार्यों का शिलान्यास किया. इस दौरान कार्यक्रम में अजमेर के सांसद भागीरथ चौधरी समेत अन्यजन मौजूद रहे.

Redevelopment Railway Stations
Redevelopment Railway Stations

By

Published : Aug 6, 2023, 2:26 PM IST

अजमेर. जिले के बिजयनगर रेलवे स्टेशन का अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकास होने जा रहा है. जिसका रविवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने वर्चुअली शिलान्यास किया. अमृत भारत योजना के तहत बिजयनगर रेलवे स्टेशन पर करीब 15 करोड़ की लागत से पुनर्विकास कार्य कराए जाएंगे. वहीं, पुनर्विकास कार्यों के शिलान्यास को लेकर आयोजित कार्यक्रम में अजमेर के सांसद भागीरथ चौधरी, भाजपा नेता नवीन शर्मा, पालिकाध्यक्ष अनिता इंद्रजीत समेत अन्यजन मौजूद रहे.

पीएम मोदी ने 508 स्टेशनों का किया शिलान्यास - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को देश के 508 स्टेशनों व राजस्थान के 83 रेलवे स्टेशन के नव जीवन की नींव रखकर रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास कार्य का शिलान्यास किया. इसके तहत विजयनगर रेलवे स्टेशन पर 15 करोड़ से अधिक के विकास कार्य किए जाएंगे. पूर्व मे भी केंद्र की ओर से 12 करोड़ से अधिक के विकास कार्य बिजयनगर स्टेशन पर कराए गए हैं.

इसे भी पढ़ें - Redevelopment Railway Stations : 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास के लिए आधारशिला रखी

योजना के तहत होंगे ये कार्य -नए स्टेशन बिल्डिंग का निर्माण, प्रवेश व निकास द्वार का निर्माण, टू व्हीलर, फोर व्हीलर और टेम्पो के लिए पार्किंग का निर्माण, पोर्च का निर्माण, नए प्रवेश हॉल का निर्माण, पुरुष व महिलाओं के लिए अलग-अलग प्रतीक्षालय का निर्माण, दो लिफ्ट, छायेदार शेड का निर्माण, यात्री सूचना प्रणाली की व्यवस्था, नवीन शौचालयों का निर्माण, स्टेशन पर नवीन फर्नीचरों का निर्माण, यात्रियों की सुविधा के लिए ओवरब्रिज का निर्माण सहित अन्य सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा.

वहीं, अमृत भारत रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्य के वर्चुअली शिलान्यास के मौके पर रेलवे के संजीव कुमार, शेरसिंह, मोनिका यादव, भाजपा नेता देवीशंकर भूतड़ा, नगर विकास समिति के श्यामसुंदर नागौरी, चत्तर सिंह पीपाड़ा, पूर्व पालिकाध्यक नेमीचन्द भंडारी, सुभाष वर्मा, कृषि मंडी व्यापार संघ के नौरतमल भंडारी, पालिका पार्षदगण और रेलवे के कर्मचारी उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details