राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अजमेर: बिजयनगर कृषि मण्डी 2 से 4 सितंबर तक रहेगी बंद

अजमेर जिले में राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ के आव्हान पर बिजयनगर कृषि मण्डी 2 सितंबर से 4 सितंबर तक 3 दिनों के लिए बंद रहेगी. बिजयनगर मण्डी व्यापार संघ के अध्यक्ष ने बताया कि केन्द्र सरकार की गलत नीतियों के कारण बंद का आव्हान किया गया है.

बिजयनगर कृषि मण्डी न्यूज, Bijaynagar Agricultural market News

By

Published : Sep 2, 2019, 4:53 PM IST

बिजयनगर (अजमेर).जिले में राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ के आव्हान पर बिजयनगर कृषि मण्डी 2 सितंबर से 4 सितंबर तक 3 दिनों के लिए बंद रहेगी. बता दें कि एक करोड़ रूपए से अधिक बैंक से निकासी पर टीडीएस लगाने के विरोध में व्यापारी अपना कारोबार बन्द रखकर विरोध जता रहे हैं.

बिजयनगर कृषि मण्डी 2 से 4 सितंबर तक रहेगी बंद

बिजयनगर मण्डी व्यापार संघ के अध्यक्ष प्रकाश चंद लोढा ने बताया कि पूरे राजस्थान की 247 कृषि मंडियों में व्यापारी 3 दिनों तक हड़ताल पर रहेंगे. उन्होंने बताया कि इस दौरान कृषि जिंसों की बोली नहीं लगेगी. प्रकाश चन्द लोढा ने बताया कि केन्द्र सरकार की गलत नीतियों के कारण बंद का आव्हान किया गया है.

पढ़ें- डीएलएड दस्तावेजों के सत्यापन के बाद शुरू होगी दूसरे राउंड की काउंसलिंग

मण्डी व्यापार संघ के मंत्री पवन बोरदिया ने बताया कि केंद्र सरकार की ओर से बैंक से एक करोड़ से अधिक की निकासी राशि पर 2 प्रतिशत टीडीएस लगाए जाने के विरोध में व्यापारी ने अपने कामकाज बंद रखकर विरोध करने का निर्णय लिया है. उन्होंने बताया कि बिजयनगर कृषि मंडी एक प्राईमरी मण्डी है, यहां अधिकांश किसानों को पेमेंट नकद ही देना पड़ता है. इस फैसले के चलते व्यापारी और किसानों दोनों को परेशानी होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details