राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पत्थर से कुचलकर बिहार के श्रमिक की हत्या, छोटे भाई से मिलने आया था - ETV Bharat rajasthan news

Bihari Labour Found dead in Kishangarh अजमेर के किशनगढ़ में एक युवक का शव झाड़ियों से मिला है. मृतक की पहचान बिहार निवासी के रूप में की गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Bihari Labour Found dead in Kishangarh
Bihari Labour Found dead in Kishangarh

By

Published : Aug 28, 2022, 9:48 PM IST

अजमेर.जिले के किशनगढ़ में हरमाड़ा रोड रेलवे ओवरब्रिज स्थित रेलवे ट्रेक के पास झाड़ियो में शव मिलने से सनसनी फैल गई. मृतक की शिनाख्त बिहार किशनगंज निवासी होपन मरांडी के रूप में हुई है. पुलिस ने मौके पर एफएसएल टीम और डॉग स्क्वॉड की टीम को बुलाया गया. पुलिस ने शव का यज्ञनारायण जिला अस्पताल में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है. सूचना पर पुलिस उपाधीक्षक सिटी मनीष शर्मा, मदनगंज, गांधीनगर थाना पुलिस ने पहुंचकर घटनास्थल की जांच की.

होपना मरांडी (32) कालीडूंगरी स्थित मार्बल फैक्ट्री में मजदूरी का (Bihari Labour Found dead in Kishangarh) काम करता था. वह शनिवार शाम को मार्बल एरिया तृतीय फेज में मार्बल फैक्ट्री में काम करने वाले अपने छोटे भाई शीतल मरांडी व उसके साले सुनिराम से मिलने आया था. उसने छोटे भाई शीतल , उसके साले और अन्य चार-पांच लोगों के साथ मिलकर साथ खाना खाया था.

पढ़ें. शराब पार्टी में कहासुनी के बाद युवक की हत्या, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

जिसके बाद रविवार को खून से लथपथ हालत में बिहारी श्रमिक का शव मिला है. देर रात अज्ञात लोगों ने श्रमिक की बेरहमी से हत्या कर पत्थरों से सिर कुचल दिया. ताकि उसकी पहचान न हो सके. प्रारंभिक जांच में सामने आया कि शनिवार रात श्रमिक की मार्बल एरिया की तरफ रेलवे लाइन के पास कुछ लोगों ने उसकी हत्या (Dead Body Found near railway track in kishangarh) कर दी. हत्या के बाद शव काे रेलवे लाइन की दूसरी तरफ ले जाकर झाड़ियों में पटक दिया. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details