अजमेर.जिले के ब्यावर कस्बे में अधिवक्ता व कांग्रेस सेवादल सचिव हजरत अली (Rajasthan Hazrat Ali murder case) हत्याकांड मामले में गुरुवार को पुलिस की ओर खुलासा किया गया. सहायक पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा ने बताया कि पुलिस ने वारदात में संलिप्त 3 आरोपियों को खींवसर से गिरफ्तार (Three arrested in Hazrat Ali murder case) किया है. ब्यावर के फतेहपुरिया दोयम ग्राम निवासी विकास नागौरा उर्फ टोनी, दुर्गावास जवाजा निवासी दाऊ सिंह उर्फ सेठी और देवनागर चांग निवासी विक्रम सिंह उर्फ (Big disclosure Ajmer police) विक्की को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
उन्होंने बताया कि हजरत और आरोपियों के बीच एक प्लॉट और पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद का मामला सामने आया है. इस विवाद से उपजी रंजिश में तीनों आरोपियों ने हजरत की हत्या कर दी. वहीं, आरोपियों ने अपना गुनाह भी कुबूल लिया है. फिलहाल मामले की जांच जारी है और आरोपियो से हत्या में इस्तेमाल हुए हथियारों के बारे में पूछताछ की जा रही है.
जानें पूरा मामला:3 नवंबर, 2022 को मृतक हजरत अली के छोटे भाई नीरा खान ने बताया था कि किराएदार ने उन्हें फोन कर उनके भाई हजरत अली के बेसुध होकर खंडहरनुमा कमरे में पड़े होने की सूचना दी थी. मौके पर जाकर देखा तो हजरत अली के सिर पर गहरे जख्म के निशान थे, जिससे (Congress Seva Dal Secretary Hazrat Ali) लगातार खून बह रहा था. वहीं, अधिक खून बहने के कारण हजरत अली की मौत गई थी. मकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगालने पर कमरे की ओर 3 लोग जाते नजर आए. इसके बाद मृतक के भाई ने इसकी सूचना पुलिस को दी. इधर, दो लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करवाया. मामले में जब पुलिस ने अनुसंधान शुरू किया तब सीसीटीवी फुटेज को दोबारा से खंगाला गया, जिसमें आरोपियों की पहचान की गई.