अजमेर (किशनगढ़).राजस्थान के किशनगढ़ में रसद विभाग ने गुरुवार को अवैध रूप से बेचे जा रहे पेट्रोलियम पदार्थ का जखीरा पकड़ा. रसद विभाग की टीम ने मौके से करीब 25 हजार लीटर अवैध पेट्रोलियम पदार्थ जब्त किया. डीएसओ विनय कुमार के नेतृत्व में टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया. कार्रवाई के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया. डीएसओ शर्मा से मिली जानकारी के अनुसार अवैध व्यापार का गोरखधंधा लंबे समय से चल रहा था. विनय कुमार शर्मा इस मामले की जांच करे रहे हैं.
दरअसल, मुखबीर की सूचना पर डीएसओ ने कार्रवाई को अंजाम दिया. बता दें कि इससे पूर्व में भी रसद विभाग ने मार्बल सिटी किशनगढ़ में अवैध सिलेंडर के जखीरे को पकड़ा था. किशनगढ़ के रिहायसी इलाको में बने गोदाम में अवैध कारोबार का गोरखधंधा चल रहा था. डीएसओ विनय कुमार शर्मा ने गुरुवार देर शाम किशनगढ़ के अराई रोड चोसला गांव क्षेत्र में कर्रवाई करते हुए अवैध रूप से बेचे जा रहे अवैध पेट्रोलियम पदार्थ के जखीरे को पकड़ा. वहीं, देर रात तक डीएसओ के नेतृत्व में कार्रवाई जारी रही.