अजमेर पुलिस की बड़ी कार्रवाई किशनगढ़ (अजमेर).पुलिस को एक कार से हथियार ले जाने की सूचना मिली थी, लेकिन नाकाबंदी के दौरान कार रोकी तो तलाशी में रुपयों से भरा बैग बरामद हुआ. इस मामले में पुलिस ने दो युवकों को पकड़ा. यह कार्रवाई मार्बल सिटी किशनगढ़ के जयपुर रोड हाईवे स्थित बांदरसिंदरी थाना पुलिस ने की. हालांकि, बाद में हवाला के पैसा होने से इनकार करते हुए पुलिस ने पकड़े गए दोनों भाइयों को जाने दिया.
दरअसल, बांदरसिंदरी थाना पुलिस ने शनिवार देर शाम को बड़ी कार्रवाई करते हुए किशनगढ़ से जयपुर जा रही एक क्रेटा कार से 2 करोड़ 7 लाख रुपए बरामद किए. थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि उन्हें कंट्रोल रूम से जानकारी मिली थी कि कार में हथियार ले जाए जा रहे हैं. सूचना मिलते ही अलर्ट हुई पुलिस ने हाईवे पर नाकाबंदी के दौरान कार को रुकवाया. लेकिन जांच के दौरान कार में हथियार की जगह दो बौग मिले, जिनमें 2 करोड़ सात लाख रुपए थे.
हालांकि, जब कार सवार युवकों से बरामद रुपयों के बारे में सवाल किया गया तो वो संतोषजनक जबाव नहीं दे पाए. जिसके बाद कार सहित दो युवकों को पकड़ लिया गया. इसके बाद थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह राठौड़ ने सीओ सिटी मनीष शर्मा को इसकी जानकारी दी. जिस पर सीओ सिटी मनीष शर्मा बांदरसिंदरी थाने पहुंचे और मामले में करवाई शुरू हुई. साथ ही पकड़े गए युवकों की शिनाख्त अरिहंत कॉलोनी निवासी अविनाश और अंकित जैन के रूप में हुई है.
इसे भी पढ़ें- Ajmer Police Action : ट्रक से 50 किलो अफीम बरामद, दो गिरफ्तार
थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि बांदरसिंदरी थाने को पुलिस कंट्रोल रूम अजमेर से एक सफेद कलर की क्रेटा कार में हथियार होने की सूचना दी गई थी, जो किशनगढ़ से जयपुर की ओर आ रही थी. इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी ने बांदरसिंदरी चौराहे पर नाकाबंदी कर दी और जयपुर की तरफ जाने वाली सभी गाड़ियों की चेकिंग शुरू की गई. इसी दौरान एक सफेद क्रेटा कार (आरजे 42 सीए 3519) किशनगढ़ की तरफ से आती हुई दिखाई दी. पुलिस ने गाड़ी को रोकते हुए तलाशी ली तो दो बैगों में भारी मात्रा में नकदी रखी हुई थी.
कार में सवार किशनगढ़ के अरिहंत कॉलोनी निवासी अविनाश और अंकित जैन पुत्र विमल जैन इस नकदी के संबंध में संतोषजनक जवाब नहीं दे सके. जिस पर पुलिस दोनों युवकों को बांदरसिंदरी थाना लेकर आई. जहां पर नोट गिनने वाली मशीन मंगवाई गई. पुलिस के अनुसार कुल दो करोड़ सात लाख रुपए की नकद राशि दोनों बैगों में से बरामद हुई. सूचना मिलने पर सीओ सिटी मनीष शर्मा भी मौके पर पहुंच गए. पूछताछ के दौरान युवक संतोषजनक जवाब नहीं दे सके व किसी प्रकार के दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराने पर पुलिस ने धारा 102 सीआरपीसी के तहत नकद राशि जब्त करते हुए आगे कार्रवाई शुरू कर दी है.
वहीं, बताया जा रहा है कि शनिवार देर रात मीडिया से छुपा कर दोनों युवकों को बापर्दा कार सहित रवाना कर दिया. साथ ही बरामद रकम को लेकर अब पुलिस आयकर विभाग के संपर्क में है. ऐसे में अब जल्द ही इनकम टैक्स की टीम इस बरामद रुपयों को लेकर पड़ताल की कार्रवाई शुरू करेगी. साथ ही बताया गया कि भारी मात्रा में नकद रुपए देख पुलिस भी अचंभित रह गई. ऐसे में नकदी की गिनती के लिए मशीन मंगवानी पड़ी. हालांकि शनिवार को अवकाश होने के चलते बैंक बंद थे. जिसकी वजह से नोट गिनने की मशीन मंगवाने के लिए पुलिस को मशक्कत करनी पड़ी और आखिरकार ईमित्र सेंटर से मशीन मंगवा कर रुपयों को गिना गया.