राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोरोना के इलाज करने का दावा करने वाला 'भोपा' खुद पॉजिटिव

झाड़-फूंक करके लोगों को ठीक करने का दावा करने वाला एक भोपा कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. तांत्रिक के संपर्क में आने वाले एक डॉक्टर को भी क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया है. इस तांत्रिक के पास बहुत सारे लोग झाड़-फूंक करवाने आया करते थे.

राजस्थान में कोरोना पॉजिटिव,  राजस्थान की खबरें, rajasthan news, ajmer latest news in hindi
तांत्रिक निकला कोरोना पॉजिटिव

By

Published : May 6, 2020, 3:10 PM IST

किशनगढ़ (अजमेर).चीन से निकले कोरोना वायरस के खौफ में आज पूरी दुनिया है. देश-विदेश में इसको महामारी घोषित कर दिया गया है. लेकिन कुछ लोग अंधविश्वास का ऐसा जाल बिछा रखा था कि लोग उनके पास कोरोना से बचने के लिए झाड़-फूंक तक करवाने पहुंचते हैं. वहीं अजमेर में झाड़-फूंक करने वाला एक बाबा ही कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.

तांत्रिक निकला कोरोना पॉजिटिव

यह मामला अजमेर के मार्बल सिटी किशनगढ़ के नजदीकी गांव गुदली का है. भोपा के संपर्क में आए एक पुलिस जवान को भी क्वॉरेंटाइन किया गया है. साथ ही अब कोरोना पॉजिटिव भोपा के आने के बाद अब उन तमाम लोगों में हड़कंप मच गया. जो लॉकडाउन तोड़कर जादू टोना के माध्यम से अपना इलाज करवाने के लिए भोपा के पास जा रहे थे.

कोरोना पॉजिटिव भोपा खुद गंभीर बीमारी से जूझ रहा था. हर बार उसका डायलिसिस अजमेर में हो रहा था. बुधवार को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की सूचना मिलने के बाद प्रशासन में भी हड़कंप मच गया.

यह भी पढे़ं-जयपुर के SMS अस्पताल में प्लाज्मा थैरेपी का ट्रायल सफल, 2 मरीज हुए ठीक

किशनगढ़ एसडीएम देवेंद्र कुमार, सीओ गीता चौधरी सहित पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी गांव पहुंचे और हालातों का जायजा लिया. गांव गुदली और कल्याणपुरा में कर्फ्यू लगाया गया है. प्रशासन ने गांव की सीमाओं को भी सील कर दिया है. प्रशासन अब भोपा के संपर्क में आए लोगों की सूची तैयार कर रहा है. साथ ही ग्रामीणों से घरों में रहने की अपील कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details