किशनगढ़ (अजमेर).चीन से निकले कोरोना वायरस के खौफ में आज पूरी दुनिया है. देश-विदेश में इसको महामारी घोषित कर दिया गया है. लेकिन कुछ लोग अंधविश्वास का ऐसा जाल बिछा रखा था कि लोग उनके पास कोरोना से बचने के लिए झाड़-फूंक तक करवाने पहुंचते हैं. वहीं अजमेर में झाड़-फूंक करने वाला एक बाबा ही कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.
तांत्रिक निकला कोरोना पॉजिटिव यह मामला अजमेर के मार्बल सिटी किशनगढ़ के नजदीकी गांव गुदली का है. भोपा के संपर्क में आए एक पुलिस जवान को भी क्वॉरेंटाइन किया गया है. साथ ही अब कोरोना पॉजिटिव भोपा के आने के बाद अब उन तमाम लोगों में हड़कंप मच गया. जो लॉकडाउन तोड़कर जादू टोना के माध्यम से अपना इलाज करवाने के लिए भोपा के पास जा रहे थे.
कोरोना पॉजिटिव भोपा खुद गंभीर बीमारी से जूझ रहा था. हर बार उसका डायलिसिस अजमेर में हो रहा था. बुधवार को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की सूचना मिलने के बाद प्रशासन में भी हड़कंप मच गया.
यह भी पढे़ं-जयपुर के SMS अस्पताल में प्लाज्मा थैरेपी का ट्रायल सफल, 2 मरीज हुए ठीक
किशनगढ़ एसडीएम देवेंद्र कुमार, सीओ गीता चौधरी सहित पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी गांव पहुंचे और हालातों का जायजा लिया. गांव गुदली और कल्याणपुरा में कर्फ्यू लगाया गया है. प्रशासन ने गांव की सीमाओं को भी सील कर दिया है. प्रशासन अब भोपा के संपर्क में आए लोगों की सूची तैयार कर रहा है. साथ ही ग्रामीणों से घरों में रहने की अपील कर रहा है.