भिनाय (अजमेर).जिले के भिनाय पुलिस ने मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक ट्रक में से करीब 1 करोड़ का डोडा पोस्त बरामद किया है. वहीं मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. तस्कर जैविक खाद की आड़ में डोडा पोस्त की तस्करी कर रहे थे.
भिनाय थाना अधिकारी धर्मपाल मीणा ने बताया कि जिला एसपी के निर्देशन में यह कार्रवाई हुई है. पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली की मध्य प्रदेश की ओर से आ रही और जयपुर की ओर जा रहे एक ट्रक में डोडा पोस्त की तस्करी की जा रही है. सूचना पर पुलिस ने नेशनल हाईवे के बांदनवाड़ा पर नाकेबंदी कर मध्य प्रदेश की ओर से आ रहे वाहनों की तलाशी शुरू कर दी.