इनामी विक्रम सारण चढ़ा पुलिस के हत्थे अजमेर.भीलवाड़ा में 2 कॉस्टेबल पर फायरिंग कर हत्या के मामले में फरार 25 हजार का इनामी आरोपी बुधवार को अजमेर पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. गिरफ्तार व्यक्ति पर कॉस्टेबल की हत्या के मामले में आरोपियों को घटनास्थल से भगाने में मदद करने का आरोप है. इस प्रकरण में भीलवाड़ा पुलिस 15 आरोपियों को अभी तक गिरफ्तार कर चुकी है. अजमेर पुलिस के हत्थे चढ़ा यह आरोपी वारदात के समय से ही फरार था.
ये भी पढ़ेंःBaran Big News : बारां के मांगरोल में पुलिस पर फायरिंग, फिल्मी स्टाइल में तोड़ी नाकाबंदी...दो जवान घायल
ये था पूरा घटनाक्रमः एडिशनल एसपी सिटी सुशील बिश्नोई ने बताया कि भीलवाड़ा जिले के कोटड़ी थाना क्षेत्र में 10 अप्रैल 2021 को नाकेबंदी के दौरान रात को 2 पिकअप और एक स्कॉर्पियो गाड़ी को रोका गया, लेकिन वह रुकने की बजाए तेजी से निकल गए. पुलिस को इन गाड़ियों में मादक पदार्थों की बड़ी खेप होने की आशंका थी. पुलिस ने दोनों गाड़ियों को आगे नाकाबंदी करवा कर रोकने का प्रयास किया लेकिन इस दौरान बदमाशों ने पुलिस जाप्ते पर फायरिंग कर दी. इस फायरिंग में कॉस्टेबल ऊकार रायका को गोली लगी थी. उसे इलाज के लिए भीलवाड़ा में सरकारी अस्पताल ले जाया गया था जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी.
ये भी पढ़ेंःFiring at Police in Jodhpur: पुलिस पर फायरिंग मामले में दो गिरफ्तार, पहले से दर्ज हैं कई मामले
कॉस्टेबल की मौत से पुलिस महकमे में मचा था हड़कंपः कॉस्टेबल पर चली गोली ने पुलिस महकमे को हिला कर रख दिया. आईजी अजमेर रेंज सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे थे. आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की गई उनका लगातार पीछा किया गया. तब रायला के पास बदमाशों ने नाकेबंदी पर खड़े पुलिस कॉस्टेबल पर फायरिंग कर दी. पुलिसकर्मियों ने भी आरोपियों पर फायरिंग की. इस घटना में भी कॉस्टेबल पवन कुमार को गोली लगी थी जिससे उसकी मौत हो गई थी. पुलिस जाप्ते पर फायरिंग करने के बाद बदमाश मादक पदार्थों से भरी स्कॉर्पियो गाड़ी लेकर फरार हो गए. इस प्रकरण में सोलवा आरोपी जोधपुर निवासी विक्रम सारण उर्फ विक्की को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी को चोखा गांव में दबिश देकर पकड़ा है.
विक्रम सारण उर्फ विक्की से होगी पूछताछ: एएसपी सिटी बिश्नोई ने बताया कि आरोपी जोधपुर निवासी विक्रम सारण उर्फ विक्की ने सभी आरोपियों को फरार होने में सहयोग किया था. उन्होंने बताया कि अलग-अलग अपराधिक प्रकरण में आरोपी विक्रम सारण के खिलाफ चार मुकदमे दर्ज हैं. आरोपी को अनुसंधान के लिए भीलवाड़ा पुलिस को सौंपा जाएगा. एएसपी सिटी सुनील बिश्नोई ने बताया कि प्रकरण से संबंधित आरोपी से पूछताछ की जाएगी मसलन अन्य आरोपियों के बारे में उससे जानकारी जुटाई जाएगी.