राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोरोना के चलते भीलवाड़ा-अजमेर सीमा सील, प्रशासनिक अधिकारियों ने दौरा कर लिया जायजा - भीलवाड़ा-अजमेर सीमा सील

कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन में अजमेर जिले के हालातों का जायजा लेने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों ने सावर क्षेत्र का दौरा किया. साथ ही भीलवाड़ा से सटी सील सीमाओं का अवलोकन किया. इस दौरान अधिकारियों ने लाउड स्पीकर के जरिए लोगों से घरों में रहने की अपील की.

Bhilwara-Ajmer Border Seal, अजमेर न्यूज
कोरोना के चलते भीलवाड़ा-अजमेर सीमा सील

By

Published : Mar 29, 2020, 5:45 PM IST

केकड़ी (अजमेर).कोरोना वायरस को लेकर देश भर में लॉकडाउन है. जिले के हालातों का जायजा लेने के लिए पुलिस के आला अधिकारियों सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने सावर क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से अपने-अपने घरों में रहने की अपील की.

कोरोना के चलते भीलवाड़ा-अजमेर सीमा सील

भीलवाड़ा में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ने के बाद भीलवाड़ा से सटे अजमेर जिले की सीमाओं को सील कर दिया गया है. प्रशासनिक अधिकारियों ने दौरा कर सीमाओं का अवलोकन किया, मौके पर उक्त सीमाएं सील पाई गई. रविवार को भी सावर क्षेत्र में लॉकडाउन का पूरा असर रहा.

पढ़ें-झुंझुनू में मिला एक और कोरोना पॉजिटिव, कुल संख्या हुई 7

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयनारायण मीणा, पुलिस उपाधीक्षक राजेश वर्मा, थानाधिकारी महावीर शर्मा सावर पहुंचे और सावर थाना प्रभारी मुनीर मोहम्मद के साथ लाउड स्पीकरों से लोगों से घरों में रहने की अपील की. पुलिस अधिकारियों ने भीलवाड़ा जिले से लगी अजमेर जिले की सीमा क्षेत्र के ग्राम मोटालाव पहुंचकर जायजा लिया. मौके पर जिले की सीमा सील पाई गई और पुलिस जाप्ता तैनात मिला. बाद में सोख्या का खेड़ा क्षेत्र में पहुंचे. इसके बाद प्रतापपुरा क्षेत्र गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details