अजमेर. भारतीय किसान संघ (Bharatiya Kisan Sangh) केंद्र सरकार (Central Government) के खिलाफ 19 दिसंबर को दिल्ली में किसान गर्जना रैली करेगी. इस रैली का आयोजन दिल्ली के रामलीला मैदान में किया जाएगा. दरअसल, भारतीय किसान संघ ने 5 सूत्रीय मांगों को लेकर कई बार केंद्र सरकार को पत्र लिखा. अब तक सरकार की ओर से इस पर कोई विचार नहीं किया गया. इससे भारतीय किसान संघ के पदाधिकारियों में रोष है.
संघ के पदाधिकारियों ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस करते हुए कहा कि एक दिवसीय धरना प्रदर्शन के जरिए किसान अपनी मांगों को लेकर सरकार का ध्यान आकर्षित करेंगे. संघ राजस्थान के प्रांत चित्तौड़ के जिलाध्यक्ष राजेश शर्मा ने बताया कि किसानों की 5 सूत्रीय मांग सालों से लंबित है. इन मांगों को लेकर 19 दिंसबर को दिल्ली के रामलीला मैदान पर किसान गर्जना रैली होगी. उन्होंने कहा कि 1947 में आजादी मिलने पर देश के किसानों ने भी एक सपना देखा था कि सरकार फसलों का लाभकारी मूल्य दिलवाएगी.
राजेश शर्मा ने कहा, 'सोने के भाव में अब तक 277 फ़ीसदी बढ़ोतरी हुई है, लेकिन गेहूं के भाव में मात्र 30 गुना बढ़ोतरी हुई है.' उन्होंने आगे कहा कि किसानों की मेहनत से ही भारत आज खाद्यान्नों के मामले में आत्मनिर्भर है. विदेशी हाथों पर अंकुश लगा है और विदेशी पूंजी की भी बचत हुई है.