राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अजमेरः फर्जी बैंक मैनेजर ने ओटीपी नंबर पूछ निकाले खाते से 19 हजार - rajasthan

जिले में फर्जी बैंक मैनेजर बनकर, बैंक खाता बंद करने का झांसा देकर भोले-भाले नागरिकों से उनका एटीएम और ओटीपी नंबर पूछकर बैंक खाते से रुपए निकालने की वारदात थमने का नाम नहीं ले रही है. सोमवार को भी एक ऐसा ही मामला रामगढ़ थाना इलाके से आया, जहां युवक के खाते से 19 हजार रुपए निकाल लिए गए.

फर्जी बैंक मैनेजर बनकर खाते से 19 हजार निकाले.

By

Published : Jun 24, 2019, 11:39 PM IST

अजमेर.जिले के रामगढ़ थाना इलाके में एटीएम का पिन नंबर पूछकर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि एक युवक के पास अज्ञात फोन आया, जिसमें वो खुद को पंजाब नेशनल बैंक का मैनेजर बताकर बैंक खाता सीज करने की बात कही. जिसके बाद युवक ने एटीएम नंबर और ओटीपी नंबर बताया, जिसके खाते से 19 हजार रुपए निकाल लिए गए. हालांकि, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

फर्जी बैंक मैनेजर बनकर खाते से 19 हजार निकाले.

अज्ञात शख्स ने कहा की अगर उसके चालू रखना है तो एटीएम कार्ड का पिन और उसका ओटीपी नंबर बताए. पीड़ित ने डर के कारण अपना एटीएम पिन नंबर और ओटीपी नंबर बता दिया. जिससे की धोखाधड़ी करने वाला शख्स उसके खाते से 19 हजार रुपए निकाल लिया और फोन स्विच ऑफ कर दिया. जिसके बाद युवक ने रामगंज थाना पुलिस को तहरीर दी.

रामगंज थाना पुलिस ने बताया कि मामले में पीड़ित शिव कॉलोनी निवासी रमेश आंसूदानी पुत्र कलुमल आसुदानी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि आरोपी ने 4 बार में उक्त रकम निकाली. जिसके तहत पहली बार 4999 रुपय, दूसरी बार 9999 रुपय, तीसरी बार 3999 रुपए और अंतिम बार 1000 रुपए उसके खाते से निकाले गए. पुलिस का कहना है कि शहरवासी अपने पर्सनल जानकारी खासकर बैंक संबंधित जानकारी किसी के साथ भी शेयर ना करें. पुलिस ने पीड़ित युवक की शिकायत पर आरोपी अज्ञात फर्जी बैंक मैनेजर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details