ब्यावर (अजमेर).परिवहन विभाग ने जनवरी माह में 11 ओवरलोड वाहनों के चालान बनाते हुए 35 लाख रुपए का राजस्व प्राप्त किया है. इस कार्रवाई में परिवहन विभाग की ओर से उपलब्ध पीओएस मशीनें कारगर साबित हुई है. ब्यावर परिवहन विभाग की टीम ने जनवरी माह में डीटीओ परिक्षेत्र ब्यावर में करीब 11 ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए चालान बनाए हैं. विभाग को इन चालानों से करीब 35 लाख रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ है.
डीटीओ प्रकाशचंद टहलयानी ने बताया कि उक्त राजस्व की प्राप्ति और कार्रवाई में विभाग की ओर से उपलब्ध करवाई गई पीओएस मशीनें कारगार साबित हुई हैं. उन्होंने बताया कि मशीन के माध्यम से की जाने वाली चालान की कार्रवाई से एक तो वाहन मालिक, चालक और लाइसेंस संबंधी जानकारी सटीक मिल जाती है और जुर्माना राशि भी हाथों-हाथों जमा हो जाती है, जिससे वाहन मालिकों और चालकों को ऑफिस के चक्कर लगाने से मुक्ति मिल जाती है. डीटीअओ ने बताया कि दूसरी ओर पीओएस मशीन से गलत जानकारी और गलत दस्तावेज की जानकारी भी मिल जाती है, जिसके कारण संबंधित के खिलाफ कार्रवाई करने में सहूलियत मिल जाती है.