ब्यावर (अजमेर).जिले के ब्यावर के एकेएच में ऑक्सीजन की आपूर्ति बढ़ाने की मांग को लेकर ब्यावर विधायक शंकर सिंह रावत की ओर से दी गई चेतावनी के बावजूद सुनवाई नहीं होने पर रविवार से विधायक शंकर सिंह रावत भूख हड़ताल पर बैठे हैं.
उन्होंने कहा कि जब तक उनकी जान में जान है तब तक वो भूख हड़ताल पर बैठे रहेंगे. साथ ही कहा कि यदि सरकार उनकी मांग अनुरूप ब्यावर को 300 ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था करवाती है तो वो अपना धरना और भूख हड़ताल समाप्त कर देंगे.
विधायक ने एसडीम कार्यालय के बाहर भूख हड़ताल पर बैठ कर सरकार से जल्द ब्यावर को कम से कम 300 ऑक्सीजन सिलेंडर की पूर्ति करने की मांग उठाई. रविवार को ब्यावर नगर परिषद उपसभापति रिखब चंद खटोड़ ने माला पहनाकर विधायक को भूख हड़ताल पर बैठाया. इस दौरान सभापति नरेश कनोजिया, जवाजा प्रधान गणपत सिंह रावत सहित भाजपा पार्षद भी विधायक के साथ मौजूद रहे.