अजमेर. ब्यावर में सात साल की बच्ची के साथ गैंग रेप की घटना के मामले में ब्यावर विधायक शंकर सिंह रावत शनिवार को एसपी से मुलाकात किए. इस दौरान उन्होंने आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की.
अजमेर के ब्यावर में गैंग रेप पर बोले विधायक शंकर सिंह रावत विधायक रावत ने कहा कि ब्यावर में इस तरह की यह पहली घटना है. मासूम बच्चियों के साथ रेप करने वाले हैवानों को सरेआम फांसी की सजा दी जाए. उन्होंने कहा कि यह मामला वे विधानसभा में भी उठाएंगे. उन्होंने कहा कि वे दो बार एसपी कुंवर राष्ट्रदीप से मिल चुके हैं. उन्होंने कहा है कि जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.
ब्यावर में गैंग रेप मामले में अजमेर एसपी कुंवर राष्ट्रदीप में बताया कि आरोपी की पहचान कर ली गई है. बच्ची के साथ हुए कृत्य में कितने लोग शामिल थे यह तो आरोपी की गिरफ्त में आने के बाद ही तफ्तीश से पता चल पाएगा. पुलिस की टीम आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है. जल्द ही आरोपी पुलिस गिरफ्त में होगा. उन्होंने बताया कि बच्ची का तत्काल मेडिकल और इलाज करवाया गया था. पीड़ित बच्ची फिलहाल स्वस्थ है.
ब्यावर रेप प्रकरण में अब सियासत भी जोर पकड़ने लगी है. यही वजह है कि अब एसपी खुद मामले को न केवल देख रहे हैं. बल्कि आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास भी शुरू हो चुके हैं.