अजमेर.ब्यावर जिले की बिजयनगर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए क्षेत्र में कुख्यात सूर्या गैंग के सरगना को गिरफ्तार किया है. बिजयनगर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अपने परिजनो से मिलने आए सुरेश गुर्जर को घेराबंदी कर धर दबोचा. आरोपी पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित था.
विजयनगर थाना प्रभारी दिनेश कुमार चौधरी ने बताया कि मुखबिर से सुरेश गुर्जर के आने की सूचना मिली थी. सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची. सुरेश गुर्जर के आने पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि कुख्यात आरोपी सुरेश गुर्जर पर 10 हजार रूपए का इनाम घोषित किया हुआ था. उन्होंने बताया कि बदमाश सुरेश गुर्जर अपने साथियों के साथ सूर्या गैंग संचालित करता है और गैंग के माध्यम से वारदातों को अंजाम देता है. बदमाश सुरेश गुर्जर पर कई लोगों को धमकाने उनसे रंगदारी वसूलने का आरोप है.
पढ़ेंः Ajmer Crime News : हिस्ट्रीशीटर संजय मीणा समेत तीन की हत्या की साजिश नाकाम, रेकी कर रहे चार बदमाश गिरफ्तार
पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के आगमन से पहले की थी फायरिंग :उन्होंने बताया कि खरवा ग्राम में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के आगमन से पहले स्वागत के लिए खड़े भाजपाई कार्यकर्त्ताओं के बीच बदमाश गुर्जर ने रिवाल्वर से फायर कर दहशत फैलाने की कोशिश की थी. हालांकि इस वारदात में बदमाश सुरेश गुर्जर को मौके से भागना पड़ा था. इस वारदात में बदमाश सुरेश गुर्जर और सूर्या गुर्जर पर फायरिंग करके दहशत फैलाने का भी आरोप है. उसके खिलाफ जसवीर सिंह ने बिजयनगर थाने में नामजद प्रकरण दर्ज करवाया था. इस वारदात के बाद से ही बदमाश सुरेश गुर्जर फरार चल रहा था. सुरेश गुर्जर के खिलाफ कई आपराधिक प्रकरण विभिन्न थानों में दर्ज हैं. आरोपी सुरेश गुर्जर से वारदात में प्रयुक्त हथियार के बारे में और अन्य आरोपियों के संबंध में पुलिस पूछताछ कर रही है.