ब्यावर(अजमेर). जिले के ब्यावर कस्बे के सनातन धर्म राजकीय महाविद्यालय में मंगलवार को एबीवीपी व एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं के मध्य हुए आपसी झगड़े में बुधवार को एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने कार्रवाई की मांग उठाई. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने एनएसयूआई पर आरोप लगाते हुए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में मांगों पर ध्यान नहीं देने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी गई.
ABVP ने दिया एसडीएम को ज्ञापन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों ने एसडीएम और डिप्टी को एक ज्ञापन देकर मंगलवार को एसडी कॉलेज में घटित प्रकरण की निष्पक्ष जांच करवाते हुए अनर्गल मुकदमों को निरस्त करने की मांग की है. प्रशासन के नाम दिए गए ज्ञापन में बताया गया कि मंगलवार को एनएसयूआई से जुड़े कुछ पदाधिकारियों ने संगठन से जुड़े पदाधिकारी दुष्यंतसिंह रावत और विजयसिंह रावत के साथ मारपीट की. मारपीट करने वालों में लगभग 10 से 15 लोग शामिल थे, जिसकी शिकायत ब्यावर सिटी थाना पुलिस को भी दी गई है.
पढ़ें:महिला का फिल्मी अंदाज में मर्डर, गवाही देने से रोका
उधर उक्त प्रकरण पर कॉलेज प्रशासन की ओर से पर्दा डालने और मुकदमें में फर्जी नाम डलवाने की बदनीयती से सीसी टीवी कैमरे बंद होना बताया जा रहा है. ज्ञापन में कहा गया कि एनएसयूआई की ओर से की गई शिकायत में अनेक ऐसे लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है जो घटनास्थल पर मौजूद ही नहीं थे. इसके साक्ष्य भी संगठन के पास मौजूद है.
एबीवीपी पदाधिकारियों ने बताया कि उनकी ओर से कॉलेज की विभिन्न धांधलियों को उजागर करने के लिए विभिन्न प्रकार की आरटीआई लगा रखी है जिससे खफा होकर कॉलेज के कुछ व्याख्याता ऐसे प्रकरणों को दबाने और एनएसयूआई की मदद कर रहे है जिससे महाविद्यालय का माहौल खराब हो रहा है. छात्र नेताओं ने ऐसी घटनाओं को अंजाम देने वालों पर कार्रवाई करने और फर्जी नामों को हटवाने की मांग की है. साथ ही कहा है कि यदि ऐसा नहीं हुआ तो वे उग्र आंदोलन करेंगे.
पढ़ें:बारां में देवर ने शराब के नशे में काटी भाभी की गर्दन
ज्ञापन देने वालों में निशांत सिंहल, दुष्यतसिंह रावत, पुष्पेन्द्र साहू, विनोद रावत, कमलेश बक्सानी, विजय चैहान, अभिषेक चौहान, मयंक सांखला, गजेन्द्र रावत, पुष्प जैन, अरिहंत डोसी, शौय जोशी, मोहित सेन और सचिन सहित अन्य छात्र नेता भी शामिल थे.