अजमेर.शहर में लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही है. वहीं चोर निरंतर चोरी की वारदात को अंजाम देने में कामयाब हो जाते हैं. बता दें कि इस बार चोरों ने धावा शिक्षा विभाग कार्यालय पर डाला है, जहां शिक्षा विभाग के कार्यालय में लगभग 60 से 70 हजार की चोरी की वारदात को चोरों ने अंजाम दिया है.
अजमेर शिक्षा विभाग कार्यालय में चोरी, चोरों ने 60 से 70 हजार की बैट्री किया गायब
अजमेर में चोरों ने शिक्षा विभाग के कार्यालय में चोरी कर ली. चोरों ने करीब 60-70 हजार की बैट्री पर हाथ साफ कर दिया. क्लॉक टावर थाना पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए छानबीन शुरू कर दी है.
शिक्षा विभाग के कर्मचारी ने जानकारी देते हुए बताया कि संकुल विभाग का कार्यालय में चोरी हुई है. हालांकि, यह कार्य लिए काफी समय से संचालित नहीं है लेकिन यहां पर काफी पुरानी बैटरीयां रखी थी, जहां चोरों ने बैटरी चुरा लिया. पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए छानबीन शुरू कर दी है.
अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
इस पूरे मामले में क्लॉक टावर थाना पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए छानबीन शुरू कर दी है. उन्होंने बताया कि लगातार शहर में चोरी की वारदात अंजाम दिया जा रहा है लेकिन पुलिस अपनी मस्ती में मस्त है और चोर चोरी की वारदात करने में पीछे नहीं हटते हैं.