पुष्कर (अजमेर).तीर्थ नगरी पुष्कर में शीत ऋतु की विदाई के परिचायक पर्व बसंत पंचमी के अवसर पर विशेष धार्मिक आयोजन हुए. बंसत पंचमी से प्रकृति पर पड़ने वाले प्रभावों को समझा जाये तो शीत ऋतु की विदाई और गर्मी कि आहट के बीच एक ऐसा मौसम आता है, जिसे बंसत ऋतु के नाम से जाना जाता है. वनस्पति कि पतझड़ के साथ शुरू होने वाली इस ऋतु का अपने आप में कई मायनों में विशेष महत्व है.
बंसत पंचमी पर सूर्य कि पहली किरण जैसे ही सरसों के पीले खेतों पर अपनी लालिमा बिखेरती है. सरसों के खेतों में बीजों के प्रस्फूटन से पूरा पर्यावरण एक ऐसी खुशबु का अहसास कर रहा है, जो अपनी ओर खींच रही है. गेंहू के खेतों में बालिया मानो अपनी सुंदरता पर इठला रही है. अब किसानों को भी अहसास हो गया है कि लक्ष्मी उनके घर आने वाली है और प्राकृतिक आपदा का संकट समाप्त हो चुका है.