राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भागचंद चोटिया हत्याकांड के मुख्य सूत्रधार बलभा राम को कोर्ट ने भेजा जेल

अजमेर के किशनगढ़ में बुधवार को भागचंद चोटिया हत्याकांड के मुख्य सूत्रधार बलवा राम को कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट में पेश किया गया. जहां कोर्ट ने सुनवाई के बाद मुख्य सूत्रधार को जेल भेज दिया है.

ajmer news, rajasthan news, अजमेर न्यूज, राजस्थान न्यूज
भागचंद चोटिया हत्याकांड मामले में मुख्य सूत्रधार बलवा राम को भेजा गया जेल

By

Published : Nov 4, 2020, 5:52 PM IST

किशनगढ़ (अजमेर).शहर के किशनगढ़ में दिनदहाड़े भागचंद चोटिया हत्याकांड के मुख्य सूत्रधार बलवा राम को कड़ी सुरक्षा के बीच बुधवार को कोर्ट में पेश किया गया. जहां पर कोर्ट ने आरोपी को सुनवाई के बाद जेल भेज दिया है.

भागचंद चोटिया हत्याकांड के मुख्य आरोपी को जेल

पेशी के दौरान आरोपी और पीड़ित पक्ष में काफी देर तक कहासुनी हुई. इस दौरान कोर्ट में तनावपूर्ण माहौल हो गया था. इसके बाद बलवा राम को कोर्ट परिसर से ले जाया गया.

पढ़ें:जालोर एसीबी ने कनिष्ठ सहायक को 7,700 की रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार किया

वहीं, इस पूरे मामले के बाद बुधवार को रिमांड अवधि पूरी होने पर बलवा राम को कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट में पेश किया गया है. इस दौरान कोर्ट परिसर छावनी में तब्दील रहा. साथ ही मामले में अबतक पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और एक आरोपी अभी भी फरार चल रहा है.

ये था मामला...

जयपुर रोड बालाजी मंदिर के पास शाम 4 बजे बाइक पर आए तीन अज्ञात हमलावरों ने कांग्रेस के पूर्व विधायक नाथूराम सिनोदिया के पुत्र भंवर सिनोदिया हत्याकांड के मुख्य चश्मदीद गवाह भागचंद चोटिया की सरेआम फायरिंग कर हत्या कर दी थी. जिस पर मौके पर ही चोटिया मौत हो गई थी. वहीं फायरिंग के बाद हमलावर प्रयुक्त पिस्टल मौके पर छोड़कर भाग निकले, जिसे पुलिस ने बाद में जब्त कर लिया

ABOUT THE AUTHOR

...view details