अजमेर.जिले में एसीबी टीम की बड़ी कार्रवाई सामने आई है. टीम ने किशनगढ़ नगर परिषद में कार्यरत बाबू मोहनलाल पराशर को 15 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया. आरोपी बाबू ने यह रिश्वत की रकम परिवादी से मकान का पट्टा बनवाने की एवज में ले रहा था.
अजमेर एसपी ने परिवादी मुरली प्रजापति निवासी बजरंग कॉलोनी किशनगढ़ की शिकायत का सत्यापन करके गुरुवार को किशनगढ़ नगर परिषद में बाबू मोहन लाल पराशर को उसी की सीट से रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. बाबू के हौसले इतने बुलंद थे कि उसने रिश्वत की राशि भी अपने ही दफ्तर और अपनी ही सीट पर ली.
नगर परिषद का बाबू रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार परिवादी मुरली प्रजापति का आरोप है कि पट्टे के लिए बाबू मोहन लाल पाराशर काफी दिनों से उसे चक्कर लगवा रहा था. उसका कहना है कि आरोपी बाबू ने 20 हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी. इस पर परिवादी और आरोपी के बीच 15 हजार में सौदा तय हुआ. इसके बाद आरोपी ने एसीबी अजमेर से संपर्क किया. एसीबी ने योजनाबद्ध तरीके से आरोपी को 15 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया. साथ ही एसीबी की टीम ने परिवादी से संबंधित पत्रावली को भी अपने कब्जे में लिया है.
गौरतलब है कि किशनगढ़ नगर परिषद के बाबू आरोपी मोहन लाल शर्मा पहले भी एक विवादित ऑडियो वायरल करने में चर्चित रहा है. फिलहाल रिश्वत कांड में फंसे बाबू के मामले की सघन जांच एसीबी की टीम कर रही है.