अजमेर.आयुर्वेद निदेशालय के बाहर नियमितीकरण की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरने और क्रमिक अनशन पर बैठे आयुर्वेद चिकित्सकों ने गुरुवार को अर्द्धनग्न प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि 4 दिन से धरना देने के बाद भी किसी अधिकारी ने उनकी सुध नहीं ली. इसलिए आंदोलन को उग्र करना पड़ रहा है.
जैसलमेर निवासी आयुर्वेद संविदा चिकित्सक डॉ पुखराज ने बताया कि चार दिन से आयुर्वेद संविदा चिकित्सक निदेशालय के बाहर धरना दे रहे हैं और क्रमिक अनशन कर रहे हैं. लेकिन किसी भी अधिकारी ने आकर सुध नहीं ली है. यही वजह है कि आंदोलन को गति देते हुए आयुर्वेद निदेशालय परिसर की सफाई की गई. गुरुवार को आयुर्वेदिक निदेशालय के बाहर अर्धनग्न विरोध प्रदर्शन किया गया. क्रमिक अनशन में अन्न त्यागने के साथ ही जल का भी सीमित सेवन किया जा रहा है. वर्तमान में आयुर्वेद चिकित्सकों की भर्ती हो रही है. भर्ती में डीपीसी करके पद वृद्धि होनी चाहिए ताकि वंचित संविदा चिकित्सक भी नियमित हो जाएं.