अजमेर. जिले भर में जब पुलिस प्रशासन लोगों को कोरोना से बचाने में जुटा हुआ है. वहीं एक ऑटो रिक्शा चालक लोगों को जागरूक करने के लिए पिछले लॉकडाउन से कोशिश कर रहा है. मीडिया से बातचीत करते हुए ऑटो रिक्शा चालक ने बताया कि उन्होंने पिछले साल 22 मार्च 2020 को लगे लॉकडाउन के दौरान भी पूरे 70 दिनों तक लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए फ्री में ऑटो रिक्शा चलाया.
प्रदेश में बढ़ रही कोरोना की दूसरी लहर में भी वह अपनी नैतिक जिम्मेदारी को पूरा करते हुए लोगों को जागरूक करने का प्रयास कर रहे हैं. इस काम में जिला प्रशासन और पुलिस का भी उन्हें लगातार समर्थन मिल रहा है. ऑटो चालक ने बताया कि इस बार उन्होंने पूरे शहर का एक चक्कर तो लगा ही लिया है. जिसमें उन्होंने आदर्श नगर गुलाब बाड़ी, माखुपुरा आदि क्षेत्रों में जाकर लोगों को जागरूक करने का काम किया है. वह अपना जागरूकता अभियान पुष्कर में भी चला चुके हैं और अब इसके लिए किशनगढ़ जा रहे हैं.