राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

टेंपो चालक की अनूठी मुहिम, बढ़ते कोरोना को लेकर शहर में घूम-घूम कर रहा जागरुक - अजमेर हिंदी न्यूज

अजमेर में एक टेंपो चालक ने कोरोना को लेकर जागरुकता के लिए अनूठी मुहिम चलाई है. जिसके तहत वे पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों की चिंता किए बगैर शहर में ऑटो चला रहे हैं और लोगों को कोरोना के प्रति जागरुक कर रहे हैं.

अजमेर न्यूज, Ajmer auto driver intiative
अजमेर टेंपो चालक की मुहिम

By

Published : Apr 23, 2021, 9:17 AM IST

अजमेर. जिले भर में जब पुलिस प्रशासन लोगों को कोरोना से बचाने में जुटा हुआ है. वहीं एक ऑटो रिक्शा चालक लोगों को जागरूक करने के लिए पिछले लॉकडाउन से कोशिश कर रहा है. मीडिया से बातचीत करते हुए ऑटो रिक्शा चालक ने बताया कि उन्होंने पिछले साल 22 मार्च 2020 को लगे लॉकडाउन के दौरान भी पूरे 70 दिनों तक लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए फ्री में ऑटो रिक्शा चलाया.

अजमेर टेंपो चालक की मुहिम

प्रदेश में बढ़ रही कोरोना की दूसरी लहर में भी वह अपनी नैतिक जिम्मेदारी को पूरा करते हुए लोगों को जागरूक करने का प्रयास कर रहे हैं. इस काम में जिला प्रशासन और पुलिस का भी उन्हें लगातार समर्थन मिल रहा है. ऑटो चालक ने बताया कि इस बार उन्होंने पूरे शहर का एक चक्कर तो लगा ही लिया है. जिसमें उन्होंने आदर्श नगर गुलाब बाड़ी, माखुपुरा आदि क्षेत्रों में जाकर लोगों को जागरूक करने का काम किया है. वह अपना जागरूकता अभियान पुष्कर में भी चला चुके हैं और अब इसके लिए किशनगढ़ जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें.अजमेर: 'जन अनुशासन पखवाड़ा' में कपड़ों के शोरूम से 50 से अधिक ग्राहक मिले

जेब से खर्च कर रहे हैं पेट्रोल

पेट्रोल-डीजल के बढ़ते हुए दामों को लेकर उन्होंने कहा कि जिस तरह जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के कर्मचारी अपनी जान की परवाह किए बगैर लोगों को सुरक्षित करने के लिए जी जान से जुटे हुए हैं. उसी तरह वह भी पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों की चिंता किए बगैर प्रशासन का साथ देना चाहते हैं. इसीलिए वह इस बार भी फ्री में ऑटो चला कर लोगों में जागरूकता का संदेश दे रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details