अजमेर. जिले के केकड़ी काजीपुरा क्षेत्रवासियों ने विभिन्न समस्याओं को लेकर मंगलवार को नगरपालिका के बाहर सड़को को ठीक करने के लिए धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा. इस दौरान क्षेत्रवासियों ने ढोल बजाकर नगर पालिका प्रशासन को जगाने का प्रयास किया.
नगर पालिका पहुंच कर किया विरोध प्रदर्शन क्षेत्रवासियों ने नगरपालिका के बाहर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और नगरपालिका ईओ सहदेव चारण को ज्ञापन सौंपा. वहीं ज्ञापन में बताया कि काजीपुरा क्षेत्र में जटाशंकर के मकान से लेकर बाईपास तक रोड़ कच्चा है और टूटा फुटा हुआ है.
पढ़ें-झुंझुनूं की बेटी को मिला नेशनल एक्सीलेंस अवार्ड, दोनों हाथों से लिखी थी तीन अंको की टेबल
सड़क पर गहरे गड्ढे होने से लोगों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मार्ग पर एक वर्ष पूर्व सीसी रोड़ के लिए निमिदा आमंत्रित की गई लेकिन एक साल बीतने के बावजूद रोड़ नही बनाई गई.
धरना प्रदर्शन के दौरान क्षेत्रवासियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर तीन दिन के अंदर रोड़ का काम चालू नहीं हुआ तो क्षेत्रवासी आंदोलन करेंगे. वहीं ग्रामीणों ने उपखण्ड कार्यालय पहुंचकर उपखण्ड अधिकारी रवि कुमार वर्मा को भी ज्ञापन सौंपा. इस मौके पर बजरंग दल के दशरत साहू, सांवलराम गुर्जर, कुंज बिहारी, निर्मल, चिरंजीलाल, पोलुराम, गोपाल, दिनेश कुमार, बाबूलाल, रामदेव रैगर, दुर्गालाल साहू सहित कई लोग मौजूद रहे.