राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दिनदहाड़े पांच साल की बालिका के अपहरण की कोशिश, इलाके में सनसनी - केकड़ी समाचार

अजमेर के केकड़ी में 5 साल की बालिका के अपहरण करने की वारदात सामने आई. हालांकि, वक्त रहते सतर्कता से बच्ची सकुशल बच गई. वरना बच्ची का अपहरण हो सकता था.

kekri news, Ajmer news, केकड़ी खबर, अजमेर खबर

By

Published : Aug 13, 2019, 4:33 PM IST

केकड़ी (अजमेर).सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे बच्चा चोरों के वीडियो के बाद बीती रात केकड़ी शहर में भी दो महिलाओं के एक पांच साल की बालिका को गोद में लेकर अपहरण करने के प्रयास से दशहत फैल गई. पूरी वारदात काजीपुरा क्षेत्र की है. जहां दो संदिग्ध महिलाओं ने एक बालिका को उठाकर ले जाने से सनसनी फैल गई. घटना की जानकारी मिलते ही केकड़ी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.

पांच साल की बालिका के अपहरण का प्रयास

पढ़ें- राजधानी में दो पक्षों के बीच हुआ विवाद, डेढ़ दर्जन से अधिक लोग घायल... कई जगह इंटरनेट बंद

बता दें कि बीती रात करीब नौ बजे के लगभग दो संदिग्ध महिला एक मकान में घुसकर मकान की छत पर पहुंच गई और कन्या भोजन कराने के नाम पर छत पर खेल रही पांच साल की मासूम बालिका को गोद में लेकर अपहरण कर ले जाने लगी. महिला जब बालिका को लेकर भागने लगी तभी बालिका की दादी की नजर उन पर पड़ी.

पढ़ें- जयपुर : वर्षों पुरानी कोशिश लाई रंग, प्रदेश में पहली बार आया दरियाई घोड़ा

जिसके बाद वे दोनों महिला मासूम बालिका को वहीं छोड़कर भाग गई. इस घटना के बाद काजीपुरा क्षेत्र में सनसनी फैल गई. घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ कर महिलाओं की फिराक में कई जगह दबिश दी. लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी. फिलहाल पुलिस दोनों संदिग्ध महिलाओं को ढूंढने में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details