राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अजमेर: दिनदहाड़े महिला से चेन स्नैचिंग का प्रयास, CCTV में कैद घटना - Ajmer crime news

अजमेर में एक महिला से चेन स्नैचिंग का प्रयास किया गया था. इस पूरी वारदात का वीडियो घटनास्थल के पास के मकान के सीसीटीवी में कैद हो गया है. जिसके बाद पुलिस वीडियो के आधार पर स्नैचर को पकड़ने में जुट गई है.

chain snatching in Ajmer, अजमेर लेटेस्ट न्यूज
अजमेर में एक महिला से चेन स्नैचिंग

By

Published : Sep 8, 2020, 11:10 AM IST

अजमेर. क्रिश्चियन गंज थाना क्षेत्र हरि उपाध्याय नगर बी ब्लॉक में 2 दिन पहले बाइक सवार ने राह चलती महिला के गले से चेन तोड़ने का प्रयास किया था. वहीं दिनदहाड़े हुई यह वारदात एक मकान के सीसीटीवी में कैद हो गई. हालांकि, इस मामले में पीड़ित ने कोई शिकायत नहीं दी है. वहीं पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.

अजमेर में महिला से चेन स्नैचिंग का प्रयास

जानकारी के अनुसार 5 सितंबर दोपहर लगभग 2:30 बजे पुष्कर रोड ए ब्लॉक में रहने वाली दो महिलाएं हरिभाऊ उपाध्याय नगर मुख्य राधा विहार बी ब्लॉक 4 नंबर लेन से गुजर रही थी. तभी बाइक सवार दो युवक आए. दोनों युवकों ने एक महिला के गले पर सोने की चेन पर झपट्टा मारा. महिला ने दोनों हाथ से चेन को पकड़ लिया. इसी दौरान वह सड़क पर ही गिर गई लेकिन लुटेरे चेन तोड़ने में नाकाम साबित रहे.

यह भी पढ़ें.राजस्थान के मार्बल व्यापारियों से बिहार के अररिया में 26 लाख की लूट, अपराधी फरार

यह पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गया है. वहीं अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर वारदात अंजाम देने वाले बदमाशों की तलाश में पुलिस जुट चुकी है. खास बात यह है कि शहर के अंदरूनी कॉलोनियों में दिन में रेकी के बाद चेन स्नैचिंग की घटनाओं को दिनदहाड़े अंजाम दिया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details